Salim Khan: अरबाज-शूरा के दूसरे निकाह पर पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बातें…

सलीम खान ने अरबाज खान के दूसरे निकाह पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने शादी करने का फैसला किया। मेरे हिसाब से, इसमे कोई गुनाह नहीं है। मैं उनके लिए खुश हूं और मैंने दूल्हा-दुल्हन को अपना आशीर्वाद भी दिया है।’

News jungal desk: अरबाज खान हाल ही में दूसरी बार दूल्हा बने हैं। आपको हता दें कि अभिनेता ने रविवार को इंटिमेट सेरेमनी में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया। यह फंक्शन अभिनेता-निर्माता की बहन अर्पिता खान के घर पर हुआ, जिसमें सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज के बेटे अरहान खान, माता-पिता सलीम और सलमा खान समेत उनकी भतीजी और भतीजे सहित पूरा परिवार मौजूद था। वहीं, अब अरबाज के दूसरे निकाह पर पिता सलीम खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सलीम खान ने कहा है कि दोबारा शादी करना कोई गुनाह नहीं है।

अरबाज के निकाह पर सलीम खान ने कही ये बातें

एक इंटरव्यू में सलीम खान ने पहली बार अपने बेटे अरबाज खान की दूसरी शादी के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने शादी करने का फैसला किया। मेरे हिसाब से, इसमे कोई गुनाह नहीं है। मैं उनके लिए खुश हूं और मैंने दूल्हा-दुल्हन को अपना आशीर्वाद भी दिया है।’ इसके अलावा, जब अनुभवी पटकथा लेखक से पूछा गया कि क्या शादी के आसपास कोई बातचीत हुई थी, तो सलीम खान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि चर्चा की कोई भी जरूरत थी। वह युवा, शिक्षित और परिपक्व हैं, और अपने फैसले खुद ले सकता हैं।’

पिता से अनुमति लेने की नही थी जरूरत

आपको बता दें कि सलीम खान ने साफ किया कि अरबाज को उनसे अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है। उनके लिए उनके बेटे की खुशी सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। खान ने कहा, ‘अगर वे खुश हैं तो और कुछ भी मायने नहीं रखता। उन्होंने सिर्फ बताया कि वह शादी करने जा रहे हैं, और मैंने कहा कि ठीक है।’ उनके मुताबिक, किसी की जिंदगी में दखल न देना ही बेहतर है क्योंकि इससे परेशानी होती है।

Read also: तेजी से चल रहा है राम मंदिर का निर्माण कार्य, बढ़ाए गए 500 मजदूर, बिना रुके चलेगा काम…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top