पंचकूला जिले में बुधवार को डेंगू के करीब 12 नए मामले सामने आए हैं। पंचकूला में अब तक करीब 179 केस सामने आ चुके हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग ठीक तरीके से करवाने के लिए नगर निगम कमिश्नर और कालका, पिंजौर, बरवाला और रायपुररानी के बीडीपीओ को एक लेटर भी लिखा है।
News jungal desk: पंचकूला जिले में बुधवार को डेंगू के करीब 12 नए मामले सामने आए हैं। आपको बता दे कि अब तक पंचकूला में करीब 179 केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग ठीक तरीके से करवाने के लिए नगर निगम कमिश्नर और कालका, पिंजौर, बरवाला और रायपुररानी के बीडीपीओ को एक लेटर भी लिखा है। उन्होंने मांग की है कि जो भी फॉगिंग का कार्यक्रम है। इसके हिसाब से ही फॉगिंग होनी चाहिए। इसके लिए फॉगिंग एरिया की जांच कराएं, जिससे कि डेंगू के मच्छर का डंक नहीं फैल सके। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाना चाहिए। पंचकूला जिला मलेरिया अधिकारी सुरेश भोसले ने बताया कि डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार शहर में फॉगिंग हो रही है। शहर में डेंगू के खतरनाक वेरिएंट सामने आए हैं। सभी जगह सही तरीके से मच्छरों से बचाव के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा इंफेक्शन डेन-1 स्ट्रेन वायरस का ही है। डेंगू का यह स्ट्रेन है, जिसके कारण पिछले साल मच्छरों के काटने से इंफेक्शन फैल गया और इससे लोगों की मौत हुई थी।