लखनऊ में ट्रक काम में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत, 2 से ज्यादा घायल

हादसा इतना भीषण था कि पुलिस को कार को काटकर उसमें फंसे 6 लोगों को निकाला पड़ा और अस्पताल में भर्ती कराया।

News Jungal Desk : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है । जबकि दो लोगों को गंभीर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और परिवार एक कार में सवार था। हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक में घुस गई।

हादसे में मरने वालों की पहचान

जानकारी के मुताबिक हादसा रहीमाबाद में लखनऊ-हरदोई हाईवे पर हुआ था । मृतकों की पहचान समीना (30), ढाई साल की आसिया, फातिमा (25), अब्दुल रहमान (7) के रूप में हुई है। जबकि मुनीरा बेगम और समीना का पति फहद गंभीर रूप से घायल हैं। और इलाका पुलिस ने बताया कि सभी लोग लखनऊ के दुब्बगा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। और इसके बाद देर रात कार से लौट रहे थे।

कार को काट कर निकाले घायल

तभी लखनऊ-हरदोई हाईवे पर जिंदौर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। और हादसे के बाद आसपास के लोग और राहगीर मौके पर जमा हो गए। और उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। हादसे में कार इस तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और पुलिस को कार को काट कर उसमें फंसे 6 लोगों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था ।

ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में थाना प्रभारी के हवाले से कहा गया है कि कार के सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए थे। हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई है। हादसे में दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े :- मोदी सरकार के 9 साल : जानिए क्या है बीजेपी का मेगा प्लान, किस तरह करेंगे सेलिब्रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *