वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तीसरे और आखिरी दिन अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस और भाजपा की सरकार के बीच का अंतर गिनाया. इस दौरान वे कांग्रेस पार्टी पर हमलावर रही.
News Jungal Desk: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्षी दलों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने यूपीए के शासनकाल की पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार से तुलना की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस बीते 6 दशकों से लोगों को गरीबी हटाने का वादा करती आ रही है लेकिन इसके बावजूद वो ऐसा नहीं कर पाई. वहीं, पीएम मोदी की सरकार गरीबी को कम करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में ‘काम हो जाएगा’ का नारा दिया जाता था. हमारी सरकार कहती है कि ‘काम हो गया है.’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरी दुनिया आर्थिक संकट से जूझ रही है. अमेरिका-चीन जैसी बड़ी इकोनॉमी डाउनग्रेड हो रही हैं, लेकिन भारत दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी बन चुकी है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए वित्त मंत्री ने आगे कहा, ‘हमारी सरकार में बनेगा, मिलेगा जैसे शब्द अब उपयोग में नहीं आते हैं. आजकल लोग क्या उपयोग कर रहे हैं? बन गए… मिल गए… आ गए. यूपीए के दौरान लोग कहते थे बिजली आएगी… अब लोग कहते हैं बिजली आ गई है. उन्होंने (कांग्रेस ने) कहा, गैस कनेक्शन मिलेगा… अब गैस कनेक्शन मिल गया, उन्होंने कहा एयरपोर्ट बनेगा… अब एयरपोर्ट बन गया है.’
UPA सरकार ने पोस्ट डेटेड चेक दिया
निर्मला सीतारमण ने पिछली सरकार में हुए बड़े-बड़े करप्शन का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘यूपीए ने पूरा एक दशक बर्बाद कर दिया क्योंकि वहां बहुत भ्रष्टाचार था. आज, हर संकट और प्रतिकूलता को एक सुधार और एक अवसर में बदल दिया गया है.’ वित्त मंत्री ने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा हम छह दशकों से सुन रहे थे, लेकिन कभी भी नहीं हटाया गया. आज हम गरीबी को कम कर पा रहे हैं. यूपीए सरकार ने पोस्ट डेटेट चेक दिया. हमारी सरकार में ये सारे बदलाव हुए.
Read also: नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार