6 घरों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान,मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

कानपुर देहात के गुर्दाही बुजुर्ग गांव के मजरा बंजारों के डेरा में 6 घरों में लगी आग गृहस्ती सहित मवेशी जलकर हुए खाक सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने नुकसान का आकलन करा कर मुआवजा दिलाने की कही है बात।

News Jungal Desk :– सिकंदरा sikandra के गुर्दाही बुजुर्ग गांव के बंजारों का डेरा गांव के मलखान सिंह उत्तर नवाब सिंह के सामने झोपड़ी बनाकर रह रहे मलखान के चार लड़के सुशील, संजय साहेब, विनोद के घरों में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर चारों के घरों के साथ-साथ मलखान के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया आग इतनी विकराल थी। मलखान के पड़ोस में रहने वाले राम गोपाल पुत्र शुघड सिंह और उसके पुत्र अरविंद के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया । रामगोपाल का भी गिरफ्तारी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वही मलखान के घर में रखे हुए मकान बनाने के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए भी जल गए वही संजय, सुशील, साहेब और नवाब के घर में रखे हुए सोना- चांदी आग की चपेट में आ गया ,सारे आभूषण भी जलकर हो खाक । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक सारे घर जलकर खाक हो चुके थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे उप जिला अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा के घटनास्थल की जाॅच किया और पीड़ितों से बात की सुनिश्चित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े : मौसम विभाग के अनुसार 15 जून के बाद कभी भी उत्तरभारत आ सकता है मानसून

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top