कानपुर के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में लगी आग, 800 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

कानपुर के बासमंडी स्थित एआर टावर में देर रात डेढ़ बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 कॉम्प्लेक्स की करीब दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। इस आग की वजह से करीब 2000 करोड़ रूपए के नुकसान की आशंका है।

कानपुर के बांसमंडी स्थित एआर टावर में देर रात 1.30 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 कॉम्प्लेक्स की करीब 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं, जिससे अरबों रुपए के नुकसान होने की खबर है। आग लगने की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया।

सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। होलसेल मार्केट में लगी आग 11 घंटे बाद भी अबतक नहीं बुझाई जा सकी है। कॉम्प्लेक्स में रुके एक शख्स के गुम होने की जानकारी सामने आई है।

तेज हवाओं से फैली आग

आग सबसे पहले एआर टावर में दुकानों के बाहर रखे हुए सामान में लगी। तेज हवाओं के कारण आग ने पल भर में ही कई दुकानों को अपनी चपेट में पूरी तरह ले लिया। इसके बाद देखते ही देखते पूरा तीन मंजिला टावर बुरी तरह धधकने लगा। इसके बाद आग हमराज कॉम्प्लेक्स, नफीस टावर, अर्जुन कॉम्प्लेक्स, मसूद कॉम्प्लेक्स-1 और मसूद कॉम्प्लेक्स-2 तक जाकर तेजी से फैल गई। इन 6 कॉम्प्लेक्स से आग की लपटें और तेज धुआं अभी भी उठ रहा है।

2000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

नफीस टावर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है। इस टावर में भी आग लग चुकी है। आग ने इस बैंक को भी अपनी चपेट में ले लिया है। व्यापारी रवि शंकर दुबे ने बताया कि 800 से ज्यादा दुकानें जल चुकी हैं। आग से 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने की आशंका है।

एआर टावर में रुका एक व्यक्ति हुआ लापता
एआर टावर में काम करने वाले ज्ञान चंद लापता हो चुका है। उनकी पत्नी का कहना है कि अभी उनका पता नहीं चल सका है। ज्ञान चंद से साथी ने बताया कि हम 6-7 लोग चौथे फ्लोर पर रात 12 बजे सोने गए थे। एक बजे के बाद आग लगी। आग लगने के बाद हम सभी बाहर आ गए। लेकिन, 40 साल के ज्ञान का पता नहीं चल रहा है। ज्ञान की तलाश के लिए फायर फाइटर्स ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मास्क लगाकर AR टावर में घुसे हैं।

आसपास के जिलों से बुलाई गई मदद
कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। सेना के साथ एयर फोर्स की टीम भी आग पर काबू करने में जुटी है। कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और DM मौके पर ही मौजूद हैं।

शाम तक बुझाई जा सकती है- आगफायर अधिकारी
आग अब सीमित हो चुकी है। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। हाइड्रोलिक मशीन भी लगाई जा चुकी हैं। जिस मंजिल पर पहुंचने में दिक्कत होती है, वहां हाइड्रोलिक मशीन से फायर फाइटर्स अंदर घुस चुके हैं। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। पहले पूरी तरह आग बुझाने का प्रयास है, फिर इसके बाद टीम अंदर प्रवेश करेगी। देखा जाएगा कि कोई अंदर फंसा तो नहीं है। ये सब राहत और बचाव काम देर शाम तक चलता रहेगा।

Read also: जानिए कब है कामदा एकादशी,गुड फ्राइडे,अक्षय तृतीया,ईद? देखें अप्रैल के व्रत और त्योहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *