बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें चार लोगों की मौत बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक फायरिंग ऑफिसर मेस में हुई है ।
News Jungal Desk : पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग की खबर सामने आई है । सेना ने कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया है । और सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर फायरिंग हुई । और बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के भीतर हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत की खबर आई है । बठिंडा के एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है ।
मीडिया रिपोर्ट में इसे आपसी टकराव बताया जा रहा है । और सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है । हालांकि पुलिस लगातार अंदर जाने की कोशिश कर रही है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन 4 लोगों की मौतें हुई हैं । वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं । और रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इन्सास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी । बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला सादे कपड़े में था । और लापता हथियार की तलाश जारी है ।
बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से सटा हुआ है । और ये पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है । पहले ये शहर से दूर था । लेकिन शहर के विस्तारीकरण के चलते ये शहर के बिल्कुल करीब आ गया है । और किसी भी सामान्य गाड़ी से इस मिलिट्री स्टेशन के बाहर तक पहुंचा जा सकता है । वैसे आमतौर पर इस स्टेशन की सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम रहता है । बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना ऑफिसर मेस के अंदर हुई है । हालांकि स्पष्ट नहीं हुआ है कि मरने वालों में सैनिक भी शामिल हैं या नहीं है ।
Read also : वाराणसी: खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं गंगा, घरों में पानी घुसने से पलायन शुरू