लखनऊ कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, मुख्‍तार अंसारी के करीबी की गोली मारकर हत्‍या

Firing At Lucknow Court: शूटआउट की यह घटना यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आई है. घटना में मृतक यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी संजीव जीवा था. घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल के लिए पहुंची है.

News Jungal Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां एससी-एसटी कोर्ट के बाहर फायरिंग की घटना हुई है. वकील की पोशाक में आए बदमाशों (शूटर्स) ने युवक को गोली मारी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक की पहचान मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा के रूप में हुई है. कोर्ट में हुई गोलीबारी की इस घटना से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है.

जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी की घटना में एक बच्ची को भी गोली लगी जिसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई. मृतक स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का अभियुक्त था जो कि मुख्तार अंसारी का करीबी भी बताया जा रहा है. दिनदहाड़े कोर्ट कैंपस में हुई गोलीबारी की इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग हतप्रभ रह गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंच गई है.

Read also: Sara Ali Khan क्रिकेटर से शादी करना चाहती हैं,कहां ‘प्रोफेशन मायने नहीं रखता’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *