News Jungal Media

Firozabad को चंद्रनगर के नाम से जाना जाएगा, नगर निगम ने भेजा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले जा का नया नाम चंद्रनगर नाम से अब जाना जायेगा । इसके लिए नगर निगम ने प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेज दिया है।  जहां इसे अंतिम मंजूरी मिलते ही इसे चंद्रनगर के नाम से जाना जाएगा।

 

News jungal desk : बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद कई शहरों के नाम बदले जा चुके है । इससे पहले अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ किया गया था। फैजाबाद Faizabad का नाम बदल कर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था। इसके अलावा झांसी स्टेशन और प्रतापगढ़ स्टेशन का नाम भी बदला गया था। वहीं, मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल स्टेशन किया गया ।

इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य छोटे-छोटे स्थलों का भी नाम चेंज किया गया है। जैसे हजरतगंज का नाम बदलकर अटल चौक कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि नाम बदला नहीं जा रहा बल्कि शहरों को उनकी पहचान वापस की जा रही है। मुगल काल में इन शहरों का नाम बदल दिया गया था।

यह भी पढ़े :- दांतों में हैं सेंस्टिविटी की समस्या! जानें कारण, लक्षण और बचाव

Exit mobile version