One Nation One Election कमेटी की पहली बैठक आज, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर पर जुटेंगे सदस्य

वन नेशन-वन इलेक्शन कमिटी की आज बुधवार को तीन बजे बैठक होगी. यह बैठक पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर होगी. इस 8 सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं

News jungal desk :वन नेशन-वन इलेक्शन कमिटी की आज बुधवार को तीन बजे बैठक होगी । और यह बैठक पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर होगी । इस 8 सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं । कमेटी के सदस्य के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी को नियुक्त किया गया है । हालांकि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कमेटी का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है ।

वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक देश, एक चुनाव के विचार को भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला करार दिया था । और उन्होंने बीते 3 सितंबर को एक्स पर अपने पोस्ट में कहा था कि इंडिया भारत है और यह राज्यों का संघ है. एक देश, एक चुनाव का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है. वहीं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध किया था ।

Read also : Reliance jio 7th anniversary: सातवीं एनिवर्सरी जियो के इन प्लान्स पर मिल रहा है एक्स्ट्रा डेटा और स्पेशल वाउचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *