News jungal desk :– दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया. नमो भारत रेल के स्टैंडर्ड कोच में कुल 72 सीटें हैं. हर कोच में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व रखी गई है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी. सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा. फिर पीएम मोदी द्वारा सवा ग्यारह बजे भारत के प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा.
Read also :–हिमाचल :15 दवाइयों के सैंपल फेल, यहां देखें पूरी लिस्ट, बाजार से स्टॉक वापस मंगवाया