News Jungal Media

पहले पढ़ाई फिर विदाई ,फेरे लेने के बाद पेपर देने पहुंची दुल्हन

 मध्यप्रदेश के सतना जिले में शादी के मंडप में फेरे लेने के बाद दुल्हन संविदा का एग्जाम देने पहुंच गई. इस दौरान दूल्हा और बाराती घंटों दुल्हन का इंतजार करते रहे. जब दुल्हन परीक्षा देकर वापस लौटी उसके बाद विदाई की गई. शिक्षा को महत्व देने के लिए लोग सोशल मीडिया पर दूल्हे और बारातियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं

News Jungal Desk : सतना जिले में शादी के बीच भी शिक्षा को महत्व देने वाली एक अच्छी खबर सामने आई है । यहां एक बारात ने बहू की विदाई का तब तक इंतजार किया जब तक वह परीक्षा देकर वापस नहीं लौटी शादी के सात फेरे खत्म करने के बाद बहु परीक्षा देने गई तो दूल्हा और बारात ने दुल्हन के वापस आने का इंतजार करा . इसके बाद दुल्हन की विदाई करी गई ।

सतना जिले के मारुति नगर में गजब नजारा दिखाई दिया. यहां शिवानी पांडे नाम की दुल्हन और झींदा गांव के रहने वाले अभिषेक पयासी की शादी थी. इस दौरान धूमधाम से बरात लगाई गई जिसमें लोग जमकर नाचे. इसके बाद सभी रस्मों रिवाज के साथ दूल्हा-दुल्हन के बीच सात फेरे हुए. शादी की रस्में सुबह तक संपन्न हो गई. जब विदाई का वक्त आया तो वर पक्ष को पता चला कि नवेली बहू की परीक्षा है.

बारातियों ने किया दुल्हन के लौटने का इंतजार
दूल्हा और बारात को जब नई बहू की परीक्षा का पता चला तो उन्होंने बहू को परीक्षा दिलवाने का फैसला लिया. दुल्हन शिवानी पांडे की परीक्षा थी. सुबह विदाई होनी थी.दूल्हा और बारातियों ने दुल्हन के परीक्षा देकर वापस लौटने तक मंडप में उसका इंतजार किया. जब दुल्हन परीक्षा देकर वापस लौटी तब विदाई हुई.

लोग कर रहे जमकर तारीफ
शिक्षा को महत्व देने वाले ससुरालवालों की सब लोग तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने दुल्हन के पढ़ाई के महत्व को समझा. सोशल मीडिया पर भी लोग बारातियों की तारीफ में तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. शिक्षा को महत्व देने के लिए दूल्हा और उसके पूरे परिवार की तारीफ की जा रही है.

Read also : उत्तर रेलवे के डिविजनल हॉस्पिटल में लगाई गई मशीन,अब आसान होगा मरीजों का इलाज,जानिए कैसे

Exit mobile version