सोनभद्र में हादसा: कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आए पांच लोग, हुई मौत, तीन घण्टे की मशक्क़त के बाद बाहर निकाले गए शव….

कुएं में जहरीली गैस निकलने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वह मोनोब्लॉक निकालने एक-एक कर कुएं में उतरे थे जिसके बाद करीब तीन घण्टे तक तीनों अंदर ही फंसे रहे।

News jungal desk: रायपुर थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में बुधवार की सुबह मनहूस साबित हुई। आपको बता दे कि कुएं में जहरीली गैस निकलने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वह मोनोब्लॉक निकालने एक-एक कर कुएं में उतरे थे जिसके बाद करीब तीन घण्टे तक तीनों अंदर ही फंसे रहे। घटना से गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर रायपुर पुलिस सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं।

बिजवार गांव निवासी दीपक गुप्ता (35) गांव के घर के पास संकरा और गहरा कुआं है। इसी में मोनोब्लॉक मोटरसाइकिल लगा हुआ था। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे दीपक का पड़ोसी बलवंत (40) मोनोब्लॉक निकालने के लिए कुएं में उतरा था। बताया जा रहा है कि वह करीब 20 फ़ीट अंदर गया था, तभी अचानक उसका दम घुटने लगा। मदद की गुहार सुनकर दीपक का भाई सूर्य प्रकाश (31) भी कुएं में उतर गया। अंदर जाने के बाद वह भी जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही दीपक भी कुंए में उतरा, लेकिन वह भी अंदर फंस गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। कटिया डालकर कुएं में तीनों की तलाश शुरू की। करीब तीन घण्टे की मशक्क़त के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। आननफानन ग्रामीण उन्हें वैनी सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तत्काल एम्बुलेन्स उपलब्ध न होने पर पुलिस अपनी गाड़ी से तीनों युवकों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पटवध मोड़ के पास रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि सूचना देने के बाद पुलिस काफी देर से पहुंची। सीएचसी पर भी पर्याप्त संसाधन न होने से तीनों को प्राथमिक उपचार समय पर नहीं मिल सका।

Read also: Sikkim: रातों रात तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ा, पुलिस की सीटी से खुली नींद, पीड़ितों ने बताई अपनी आपबीती…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top