न्यूज जंगल डेस्क :- सीरिया और तुर्की इन दिनों भूकम्प की मार झेल रहे हैं । वही सीरिया में बाढ़ का संकट गहरा गया है सीरियाई शहर अल-तौल बाढ़ से तबाह हो गया है. ये शहर तुर्की Turkey के बॉर्डर से सटा हुआ है. बाढ़ के चलते लोग यहां से पलायन कर चुके हैं. सीरिया Syria में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का वीडियों सामने आ रहा है । हर जगह पानी पानी दिख रहा है घरों में पानी भर गया है ।
तुर्कीये सीरिया इन दिनों प्रकृति की मार झेल रहा है।भूकम्प को आये 100 घन्टे भी नही बीते और बाढ़ का संकट खड़ा हो गया है । तुर्की और सीरिया में आये भूकम्प से 21हजार लोगों की मौत हो चुकी है । वही अब बाढ़ से हजारों लोग ठंड ,भूख और निराशा की मार झेल रहे है ।
राॅयटर्स के मुताबिक 12साल तक चलने वाले गृहयुद्ध से सुरक्षित रहे सीरियाई शहर अल-तौल बाढ़ से तबाह हो गया है. ये शहर तुर्की के बॉर्डर से सटा हुआ है. बाढ़ के चलते लोग यहां लोग यहां से पलायन कर चुके हैं. यहां रहने वाले तीन निवासियों ने बताया कि भूकंप में शहर के 35 से 40 लोग मर गए हैं.अधिकांश इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि ये इलाका ओरोंटेस नदी से सटा हुआ है.
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह भारी बारिश की वजह से भूकंप को लेकर चल रहा बचाव कार्य भी बाधित हुआ है. इसके साथ ही नदी का जलस्तर की काफी बढ़ा हुआ है. अल-जसीम ने कहा कि गुरुवार की सुबह बांध टूट गया और बाढ़ आ गई. खेतों में पानी भर गया. घरों में घुटने से ऊपर तक पानी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं और घरों से बाहर किसी टापूनुमा स्थान पर रहने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने बिलखते हुए कहा कि किससे मदद के लिए कहें. सबकुछ तबाह हो गया.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ का नाम बदलने पर उर्फी ने सरकार से किया सवाल, कहा फायदा बताओ