नहीं रहीं पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास, 26 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पूर्व मिस वर्ल्ड रही शेरिका (Sherika was a former Miss World) ने 13 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

Sherika De Armas death

News jungal desk :पूर्व मिस वर्ल्ड की प्रतियोगी रही शेरिका डी अरमास (Sherika De Armas) का निधन हो गया है उनकी उम्र महज 26 साल थी. शोरिका सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी। उनका निधन 13 अक्टूबर को हुआ। डी अरमास का कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी का इलाज चल रहा था इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया और दुनिया को अलविदा कह दिया।

शेरिका डी अरमास (Sherika De Armas) की मौत की खबर जैसे ही उनके फैंस तक पहुंची हर कोई शॉक्ड रह गया। किसी को इस खबर पर भरोसा नहीं हुआ। उनके भाई, मयक डी अरमास ने social media पर लिखा है, “ऊंची उड़ान भरो, छोटी बहन हमेशा और हमेशा।”

वहीं, मिस यूनिवर्स उरुग्वे 2022 रही कार्ला रोमेरो ने शोक जाहिर करते हुए लिखा मिस डी अरमास “इस दुनिया के लिए बहुत इवोल्वड थीं। मैं अब तक जितनी भी महिलाओं से मिली हूं उनमें से सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक थीं।”

यह भी पढ़े :Bigg Boss 17: 17 साल में पहली बार टूटेगा बिग बॉस का ये बड़ा नियम!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top