Site icon News Jungal Media

500 करोड़ की हेराफेरी, ईडी सचिन सावंत को किया अरेस्ट

News Jungal Desk : घोटाले और जालसाजी में नये -नये अफसर रोज फस रहे है । ईडी ने अपने पूर्व ईडी सचिन सावंत को अरेस्ट कर लिया है । सचिन सावंत के करीबी के घर से काफी मात्रा में कैश बरामद किया गया है । ईडी ने यह छापेमारी डायमंड कंपनी के500 करोड के हेराफेरा को लेकर ईडी Ed ने छापेमारी की जिस पर कैश बरामद हुआ । सावंत डायमंड कंपनी की हेराफेरा में शामिल थे । जब सावंत मुम्बई में ईडी में थे तब ये कांड हुआ था ।

घोटाले और धोखाधड़ी के रोज नए मामले देखने को मिल रहे है । बड़े -बडे मामलों ईडी रोज ऐसे मामलो में खुलासा कर रही है

जिसको लेकर सब लोग हैरान है । प्रदेश की बागडोर संभालने वाले अफसरों के नाम इन घोटालों मे सामने आने से सरकार और प्रशासन दोनों की किरकिरी हो रही है। ताजा मामला लखनऊ और मुम्बई से आया है जहाॅ ईडी के

ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के यहां ईडी का छापा पड़ गया है। ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत केलखनऊ और मुंबई आवास पर ईडी का छापा पड़ा है। सावंत इस समय एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं। सावंत के लखनऊ के शालीमार वन अपार्टमेंट में ईडी का छापा पड़ा है। जिसके बाद सचिन सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढे : UCC को लेकर हुई मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक, लॉ कमीशन को अपना ड्राफ्ट सौंपने का फैसला

Exit mobile version