NEWS JUNGAL HEALTH DESK : 4 फरवरी, विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आई.डी.ए.) की कानपुर KANPUR इकाई ने डेंटल पब्लिक हेल्थ के प्रमुख डॉ. प्रणव ठाकुर की अगुवाई में ट्रेफिक पुलिस लाइन, कानपुर नगर में निशुल्क ओरल कैंसर परीक्षण cancer test एवं जागरूकता के लिए एक भव्य शिविर का आयोजन किया था।
शिविर का उद्घाटन डी.सी.पी. ट्राफिक, कानपुर नगर, श्री तेज स्वरूप सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर टी.आई. मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
आई.डी.ए. की कानपुर इकाई की तरफ से तेरह दंत रोग विशेषज्ञों की एक टीम ने इस शिविर में हिस्सा लिया। डॉ. प्रणव ठाकुर ने बताया कि इस शिविर में लगभग 250 जवानों का परीक्षण किया गया एवं उन्हें इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। इस शिविर में फार्मा कंपनी द्वारा टूथपेस्ट, माउथवॉश, एवं दवाओं का निशुल्क वितरण भी किया गया।
शिविर में वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा एवं डॉ. अनिल कोहली के अलावा, डॉ. हृदय शंकर मिश्रा, डॉ. अनुज गुप्ता, डॉ. सिद्धार्थ शंकर पांडे, डॉ. अनु दुआ, डॉ. मेहज़बीन नदीम, डॉ. राकेश चन्द्रा, डॉ. वीरेश शर्मा, डॉ. निदा हुसैन, डॉ. अरीबा ने जवानों का दंत परीक्षण किया।
इस मौके पर आई.डी.ए. की कानपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ. नीरज सोनी, सचिव डॉ. अनीश कपूर एवं मीडिया प्रमुख डॉ. अवधेश तिवारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :- दिल्ली : AAP कार्यालय के बाहर BJP का जोरदार प्रदर्शन, केजरीवाल से इस्तीफे की मांग