Site icon News Jungal Media

Kanpur: विश्व रक्तदान दिवस पर 50 लोगों की नि:शुल्क जांच, 7 लोगों ने किया रक्तदान…

News jungal desk : कानपुर. विश्व रक्तदान दिवस पर 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल ‘कैंट’, छावनी परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय बी आई बाजार, लालकुर्ती और हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया.

विद्यालय परिसर में आयोजित कैंप में एयरफोर्स के डॉक्टरों ने स्कूल स्टाफ, छात्र -छात्राओं और उनके अभिभावकों समेत 50 लोगों की नि:शुल्क शुगर, ब्लडग्रुप और बीपी समेत अन्य की जांचें की. एयर कमोडोर शमशेर सिंह दलाल ने बताया कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और भ्रान्तियों को दूर करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया.

आज सात लोगों ने रक्तदान भी किया. मुख्य अथिति समाजसेवी एवं एडवोकेट मनोज सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन देश की अखंडता का प्रतीक हैं . किसी भी धर्म -जाति का व्यक्ति किसी को रक्तदान कर सकता है. आवश्यकता पड़ने पर वह लाभ भी ले सकता है. साल में कम से कम तीन बार रक्तदान का आह्वान किया.

प्रधानचार्य अतुल कुमार ने धन्यवाद दिया. हार्टफुलनेस संस्थान की जोनल समन्वयक शालिनी श्रीवास्तव, सीए अजीत कुमार पंडिया, रंजना सचान, सुनीता सिंह और अमित सिंह उपस्थित रहे.

Read also: भावनात्मक संतुलन के लिए ध्यान जरूरी, सीएचएस (चौ. हरमोहन सिंह) एजुकेशन सेंटर में योग और ध्यान पर हुई कार्यशाला में हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण…

Exit mobile version