Site icon News Jungal Media

फ्रांस की कंपनी बनाएगी स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन, इतनी लागत से बनेगी 1 ट्रेन

वंदे भारत को स्लीपर कोच में चलाने की कवायद को तेज करते हुए सरकार ने इसकी जिम्मेदारी फ्रांसीसी रेल कंपनी एल्सटॉम को दी है। यह कंपनी एक ट्रेन 150 करोड़ रुपये में बनाएगी जिसकी स्पीड क्षमता 200 किमी प्रति घंटे तक होगी।

News Jungal Desk:  देश की सबसे आधुनिक ट्रेन वंदे भारत को अब स्लीपर कोच में लाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। फ्रांसीसी रेल कंपनी एल्सटॉम (Alstom) स्लीपर सुविधा के साथ-साथ 100 एल्यूमीनियम बॉडी वाली वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करेगी।

वंदे भारत ट्रेन को स्लीपर कोच में बनाने के लिए 2 कंपनियों ने बोली लगाई थी। पहली कंपनी एल्सटॉम और दूसरी हैदराबाद की मेधा सर्वो ड्राइव्स (Medha Servo Drives) थी। मेधा सर्वो ने प्रति ट्रेन 169 करोड़ रुपये की कीमत पर बोली लगाई थी, वहीं एल्सटॉम ने प्रति ट्रेन 150.9 करोड़ रुपये में ट्रेन को बनाने का दावा पेश किया था।

वर्तमान में इतने रुपये की लागत में बन रही है वंदे भारत

फिलहाल देश में कुल 18 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण में औसतन 120 करोड़ रुपये का कुलि खर्च आता है। इस ट्रेन को स्टेनलेस स्टील बॉडी की तुलना में एल्युमिनियम बॉडी से बनाया जाएगा, जिसकी वजह से ट्रेन का वजन हल्का होगा। इस ट्रेन के दौड़ने की क्षमता 200 किमी प्रति घंटे की होगी। वंदे भारत ट्रेन का नाम पहले ट्रेन 18 हुआ करता था जिसे फिर बाद में सरकार ने बदल कर वंदे भारत कर दिया था। 

पटरियों को किया जा रहा अपडेट

देश में इस समय जो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं, उनकी क्षमता 160 किमी की स्पीड से चलने की है, लेकिन पटरियों के अपडेट ना होने के कारण फिलहाल अभी वंदे भारत ट्रेन 80 से 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही है। भारतीय रेलवे पटरियों को अपडेट करने के लिए लगातार काम कर रहा है।

Read also: HDFC Bank ने स्पेशल FD की डेडलाइन बढ़ाई, इन लोगों के पास है कमाई का बेहतरीन मौका

Exit mobile version