News Jungal Desk :- कानपुर की मोती झील लॉन में 19 अप्रैल से लन्दन ब्रिज फन फेयर मेले का आयोजन किया जा रहा है। 10 जुलाई तक चलने वाले इस मेले में लंदन ब्रिज की तर्ज पर बना प्रवेश द्वार आकर्षण का केंद्र होगा।
हूबहू विदेशी लंदन ब्रिज की तरह बना गेट सेल्फी प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि यह लंदन ब्रिज दिन के उजाले में जितना खूबसूरत दिखेगा , उससे कहीं ज्यादा 3D लाइट में वह रात को चमकेगा। उन्होंने बताया कि मेले में झूले , हंसी , घर और भूत बंगला लोगों को पसन्द आयेगा ।
पत्रकार वार्ता में मेले के आयोजक सनी गुप्ता और संजीव कुमार ने बताया कि मेले का उद्घाटन राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गिरजा दीदी के द्वारा किया जाएगा जबकि मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा होंगे विशिष्ठ अतिथि के रुप में टीकमचंद सेतिया होंगे ।
Read also :–Mukesh Ambani Birthday: 66 साल के हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी