G-20 Summit: 30 मेट्रो स्टेशन हो सकते हैं बंद, दिल्ली पुलिस ने बनाया 3 दिन का प्लान

द‍िल्‍ली में अगले माह 8 से 10 तक जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) होने जा रहा है. इसको लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस फुलप्रूफ तैयार‍ियों में जुटी है. केंद्र सरकार के दफ्तरों में अवकाश का ऐलान हो चुका है. ऐसे में द‍िल्‍ली पुल‍िस द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम (DMRC) के साथ कॉर्ड‍िनेशन बनाकर द‍िल्‍ली मेट्रो की आवाजाही को लेकर कुछ योजना तैयार कर रही है.

News jungal desk : द‍िल्‍ली में अगले माह 8 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) होने जा रहा है । और इसको लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) फुलप्रूफ तैयार‍ियों में जुटी है । और सड़क, मेट्रो, बस और दूसरे वाहनों की आवाजाही क‍िस तरह से हो पाएगी, इसका पूरा रोड मैप तैयार क‍िया गया है. इस रोड मैप के आधार पर ही द‍िल्‍ली मूवमेंट करेगी. हालांक‍ि द‍िल्‍ली सरकार ने अपने अधीनस्‍थ स्‍कूलों की छुट्टी का ऐलान पहले ही कर द‍िया है ज‍िससे क‍ि सड़क पर भीड़ भाड़ की स्‍थ‍ित‍ि पैदा ना हो. केंद्र सरकार (Central Government) के दफ्तरों में अवकाश का ऐलान हो चुका है । ऐसे में द‍िल्‍ली पुल‍िस द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम (DMRC) के साथ कॉर्ड‍िनेशन बनाकर द‍िल्‍ली मेट्रो की आवाजाही को लेकर कुछ योजना तैयार कर रही है ।

द‍िल्‍ली पुल‍िस की तरह से कुछ चुन‍िंदा मेट्रो स्‍टेशनों (Metro Stations) पर लोगों की एंट्री-एग्‍ज‍िट को लेकर क‍िए जाने वाले बदलावों पर प्‍लान बना रही है जि‍स पर जल्‍द फैसला ल‍िया जा सकता है. चर्चा है क‍ि यह सब व‍िदेशी मेहमानों के कड़े सुरक्षा इंतजामों को मद्देनजर क‍िया जा रहा है. अभी डीएमआरसी की ओर से क‍िन स्‍टेशनों को क‍ितने समय तक बंद रखा जाए या नहीं, इसको लेकर क‍िसी प्रकार का कोई न‍िर्णय नहीं ल‍िया गया है और ना ही इस संबंध में डीएमआरसी को द‍िल्‍ली पुल‍िस से क‍िसी प्रकार का कोई न‍िर्देश प्राप्‍त हुआ है. हालांक‍ि चर्चा चुन‍िंदा स्‍टेशनों को लेकर वीवीआईपी काफिला के कुछ समय तक गुजरने को लेकर बंद क‍िए जाने की है.

जानकारी के मुताब‍िक दिल्ली पुलिस की ओर से जी20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को 8 से 10 सितंबर तक कुछ चुन‍िंदा मेट्रो स्टेशनों को कुछ समय के ल‍िए बंद करने के ल‍िए आग्रह करने की चर्चा सामने आ रही है. यह सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट (VVIP movement) के दौरान ही होगा. इन स्टेशनों में द‍िल्‍ली एयरपोर्ट स्‍टेशन, प्रगत‍ि मैदान, राजीव चौक, सरदार पटेल मार्ग, खान मार्केट स्‍टेशन आद‍ि प्रमुख रूप से बताए जा रहे हैं । मेट्रो अध‍िकार‍ियों से वास्‍तव‍िकता जानने की कोश‍िश की तो उन्‍होंने कहा क‍ि इस तरह का कोई प्रपोजल या न‍िर्देश द‍िल्‍ली पुल‍िस या दूसरी सुरक्षा एजेंस‍ियों आद‍ि की तरफ से नहीं म‍िला है. अगर क‍िसी प्रकार के कोई न‍िर्देश ऐसे म‍िलते हैं तो उनका पूरी तरह से पालन क‍िया जाएगा ।

अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि द‍िल्‍ली मेट्रो के एंट्री-एग्‍ज‍िट गेट आद‍ि को बंद रखने या खोलने को लेकर आज भी कोई द‍िशा न‍िर्देश अगर आते हैं तो उस पर तुरंत काम क‍िया जाता है. इसमें कोई ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता है. इस संबंध में डीएमआरसी के सोशल मीड‍िया ट्वि‍टर अकाउंट पर भी आध‍िकार‍िक तौर पर सूचना प्रेष‍ित की जाती है. आगे भी अगर कुछ ऐसा होता है तो पैसेंजर को इस बाबत सूचना वहां से तुरंत दी जा सकती है. लेक‍िन अभी तक द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से क‍िसी स्‍टेशन को क‍ब और क‍ितने समय तक बंद रखना है या नहीं, इसको लेकर कोई न‍िर्देश प्राप्‍त नहीं हुए हैं.

उधर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई दिल्ली क्षेत्र में कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. इसके अंतर्गत 7 सितंबर की रात से ट्रैफ‍िक समेत कई तरह के प्रतिबंध शुरू हो जाएंगे. कुल मिलाकर नई दिल्ली इलाके में 8,9 और 10 सितंबर को मिनी लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी रहेगी. वहीं, बताया जाता है क‍ि दिल्ली पुलिस चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों को बंद कराने को लेकर द‍िल्‍ली मेट्रो को पत्र लिखने की तैयारी कर रही है.

इसके अलावा रेलवे स्टेशन और दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से यह अपील भी की है कि लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करें, इससे उन्हें अधिक दिक्कत पेश आ सकती है, क्योंकि कई जगहों पर रूट डायवर्जन होगा तो कुछ स्थानों पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा. पुलिस ने मेट्रो यूनिट के लिए अतिरिक्त पैरा मिलिट्री फोर्स का भी अनुरोध किया है. मेट्रो सेवाएं बाधित नहीं होंगी, लेकिन यात्री कुछ समय पर प्रभावित स्टेशनों में प्रवेश करने या बाहर नहीं निकल सकेंगे ।

उधर, वहीं जी20 (G-20) सम्‍मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच 80 फ्लाइट्स कैंस‍िल रखने का निर्णय भी लिया गया है. इस दौरान बड़ी संख्‍या में उड़ानों के प्रभाव‍ित होने की संभावना भी जताई जा रही है.

Read also : रक्षाबंधन से पहले छोटी बहन ने अपने भाई को दिया अनोखा गिफ्ट…किडनी देकर बचाई जान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top