2023 की टॉप 10 ओपनिंग मूवीज की लिस्ट में Gadar 2 ने मारी धांसू एंट्री

News Jungal Desk :– सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 (gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर 55.40 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई की. फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने छठे दिन, बुधवार को बॉक्स ऑफिस (box office) पर 34.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. इससे गदर 2 का कुल डोमेस्टिक नेट कलेक्शन 263.48 करोड़ रुपये हो गया है. वर्किंड डे होने के बाद भी बुधवार को सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म को 56.09% की ऑक्यूपेंसी मिली, वहीं शाम और रात की ऑक्यूपेंसी और भी ज्यादा रही. अब गदर 2 (gadar 2) ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है.

गदर 2 (gadar 2) ने ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 40 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया. सिनेमाघरों में गदर 2 (gadar 2) जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. सनी देओल की फिल्म ने Ranveer-Alia की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और बॉक्स ऑफिस (box office) पर राज कर रही है.

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस (box office) पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है

चलिए आपको बता देते हैं की SRK की पठान ने भारत में 543.05 करोड़ कमाए थे. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 ने पहले ही दिन ‘द केरल स्टोरी’ के 242.20 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है.

कार्तिक और कियारा की स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने पहले दिन थियेटर्स से 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी

अदा शर्मा स्टारर मूवी द केरल स्टोरी ने दर्शकों को खासा इंप्रेस किया था। इस फिल्म ने पहले दिन ही 8.05 करोड़ की बंपर कमाई की।

Read also : बजरंग पूनिया को किस बात का सता रहा डर? क्या होगा अगर बृजभूषण सिंह के लोग चुनाव जीत गए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top