Site icon News Jungal Media

गडकरी का तंज, बोले-‘कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है। मंत्री ने कहा कि एक कांग्रेस नेता ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी जिस पर उन्होंने कहा था कि वो इसके बजाय कुएं में कूदकर मरना पसंद करेंगे।

News Jungal Desk: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि एक बार एक कांग्रेस नेता ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी, जिस पर उन्होंने जवाब दिया था कि वह उस पार्टी का सदस्य बनने के बजाय कुएं में कूदकर मरना पसंद करेंगे।

भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले किया शानदार काम

परिवहन मंत्री गडकरी ने भाजपा के कामों की तारीफ करते हुए आगे दावा किया कि भाजपा सरकार ने पिछले नौ वर्षों में देश में कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन की तुलना में दोगुना काम किया है। नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने भाजपा के लिए काम करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी की यात्रा के बारे में बात कही।

भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में पीएम की अहम भूमिका

नितिन गडकरी ने कहा कि अपने 60 वर्षों के शासन के दौरान कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन व्यक्तिगत लाभ के अवाला उन्होंने कुछ नहीं किया। गडकरी ने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का भविष्य काफी उज्ज्वल है।

Read also: गुजरात: दरगाह हटाने का नोटिस देने पर भड़की हिंसा,उपद्रवियों ने वाहनों में लगाई आग

Exit mobile version