Site icon News Jungal Media

Gala Precision Engineering IPO :गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का IPO आ गया है , पैसे लगाने से पहले जानें पूरी जानकारी |

Gala Precision Engineering IPO

Gala Precision Engineering IPO : IPO में 135.34 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 32.59 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है | आज से खुला ये IPO 4 सितंबर को क्‍लोज होगा |

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering Ltd.) IPO के जरिए 167.93 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है | कंपनी का IPO आज यानी 2 सितंबर से खुल (Gala precision engineering ipo opening date) गया है | इसमें 135.34 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 32.59 करोड़ रुपये का OFS शामिल है |

इसका प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 503-529 रुपये/शेयर (gala precision share price) तय किया है | IPO का इश्यू 4 सितंबर (gala precision engineering ipo issue closing date) को बंद होगा | गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग की कैलकुलेशन के मुताबिक, अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप 670 करोड़ रुपये है |

रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम लॉट साइट 28 शेयरों का है, जिसके लिए निवेशकों को 14,084 से 14, 812 रुपये का निवेश करना होगा |

Read More :  Telegram Ban in India :टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ़्तारी के बाद क्या भारत में बंद हो सकता है telegram ?

इश्यू की डिटेल्स

कहाँ होगा पैसों का इस्तेमाल? (Gala Precision Engineering Ipo Review)

क्या करती है कंपनी? (Gala Precision Engineering Ltd)

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग की स्थापना 2009 में हुई थी | कंपनी महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित वाडा में 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का संचालन करती है |

कंपनी डिस्क और स्ट्रिप स्पिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) और स्पेशल फास्टनिंग सॉल्यूशन (SFS) बनाती है |कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल विंड टर्बाइन और हाइड्रो पावर प्‍लांट्स और रीन्युएबल एनर्जी जैसे सेक्‍टर्स में करती है |

इसके अलावा इलेक्ट्रिक और ऑफ-हाइवे उपकरण; इंफ्रास्ट्रक्चर और जेनरल इंजीनियरिंग; मोटर व्‍हीकल्‍स और रेलवे जैसे सेगमेंट में भी प्रोडक्‍ट्स इस्‍तेमाल किए जाते हैं |

अंतराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी अपने प्रोडक्‍ट्स को डेनमार्क, चीन, इटली, ब्राजील, अमेरिका, स्वीडन और स्विट्जरलैंड सहित 25 देशों में बेचती है | 31 मार्च 2024 तक कुल बिक्री में इसका योगदान 37.53% रहा |

रिस्क फैक्टर्स (Gala Precision Engineering IPO Analysis)

Read More : Paytm Share Price :पेटीएम के शेयरों में आया उफान देखते-देखते 600 रूपए के पार !

Exit mobile version