News Jungal Media

5 Star Rating AC:गर्मी के साथ बिजली बिल से भी बचना है?

Best 5 Star Rating AC – चिलचिलाती गर्मी में एसी को ला सकते हैं वो भी 5 स्टार रेटिंग के साथ। इससे गर्मी तो दूर होगी ही साथ ही बिजली का बिल भी नहीं आएगा। ऊपर से इनकी सस्ती कीमत ने इन एयर कंडीशनर को बेस्ट सेलिंग एसी बना दिया है। अप्रैल महीने में कीमत बढ़ने से पहले इनको घर ले आएं।

Best 5 Star AC In India 2024 : ऑनलाइन और ऑफलाइन ढेर सारी एसी मौजूद है, लेकिन इनकी कीमत के साथ-साथ बिजली का बिल सभी को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। क्या आप बिजली के बिल से बचने के लिए ऐसा एसी लेना चाहते हैं, जो बिजली के बिल को आधा कर दें? वैसे तो इसके लिए 2 स्टार, 3 स्टार और 5 स्टार एसी मौजूद हैं, लेकिन सबसे कम बिल के लिए 5 स्टार Air Conditioner की शॉपिंग करना सही रहता है।

Blue Star 5 Star AC Price List 2024

मार्च महीने के आते ही चारों तरफ एसी की डिमांड देखने को मिल रही है, क्योंकि सबको कीमत बढ़ने का डर है। इससे पहले कि कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिले, आप आज ही अपने घर के लिए 5 स्टार एसी को ला सकते हैं। इन एयर कंडीशनर के एक से बढ़कर एक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, मिनटों में कमरे को ठंडा कर, गर्मी को दूर भगाते है। यहां आपकी डिमांड को देखते हुए इस साल 2024 की टॉप सेलिंग AC 1.5 Ton 5 Star को लिस्ट किया है, जिसमें एलजी, डाइकिन, वोल्टास, पैनासोनिक जैसे टॉप ब्रांड शामिल हैं। इनके कन्वर्टिबल फीचर आपको गर्मी से राहत देते हैं। वहीं बजट कीमत आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालती है।

Best 5 Star AC In India 2024 कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अमेजन पर मौजूद ढेर सारे फीचर्स से लैस एसी में से टॉप 5 1.5 Ton AC 5 Star को सेलेक्ट किया है। मात्र 50 हजार से कम में इन एसी को घर लाकर गर्मी से बच सकते हैं। दिन-रात चलने के बावजूद भी ये एसी ज्यादा बिजली बिल नहीं निकालती हैं।

1. Haier 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC 

इस लिस्ट में आपको बजट कीमत पर आने वाला हायर ब्रांड(Best 5 Star Rating AC) का एसी मिल रहा है। इसमें 7 इन वन कन्वर्टिबल के साथ – 2 इंटेली मोड कूलिंग दिए गए हैं, जो कमरे को ठंडा कर गर्मी को दूर करते हैं। इस Inverter Split AC से 40% तक बिजली की बचत हो सकती है। 20 मीटर एयर थ्रो हर कोने को कवर करता है और कमरे को तेजी से ठंडा करता है।

हेक्सा इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ हेवी ड्यूटी स्प्लिट हायर स्प्लिट एसी है, जो चलने पर ज्यादा शोर नहीं करता है। यह हायर एसी 60°C तापमान में कूलिंग करने के लिए सूटेबल है, जो गर्म दिनों में भी आपको शिमला जैसी ठंडक देगा। सुपर माइक्रो एंटी बैक्टीरियल फ़िल्टर दूषित हवा को साफ करता है। Haier 1.5 Ton AC Price: Rs 44490.

Haier AC 1.5 Ton के स्पेसिफिकेशन

खरीदने का कारण:

कमी:

2. LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC 

एलजी एसी इस साल लिस्ट में सबसे पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग(Best 5 Star Rating AC) में भी टॉप पर आती है। इसके HD फ़िल्टर एंटी वायरस प्रोटेक्शन के साथ आते हैं, जो दूषित शहरों में साफ और स्वछ हवा देकर, बीमारी से दूर रखते हैं। वैरिएबल स्पीड के लिए इस Best 5 Star AC In India में एआई कन्वर्टिबल 6-इन-1 के साथ आवश्यकता के अनुसार कूलिंग क्षमता बढ़ाने या घटाने की सुविधा मिलती है।

इस बेस्ट 5 स्टार एसी की 1.5 टन क्षमता 151 से 180 वर्ग फुट के कमरे लिए सूटेबल है। वहीं एयर सर्कुलेशन के लिए 653/1236 (अंदर/बाहर) होती है। यह एलजी एसी चलने पर 15 एमटीएस एयरथ्रो, एडीसी सेंसर, 52⁰ C पर जबरदस्त कूलिंग देता है। इसका शोर लेवल भी 31 डीबी के साथ आता है। LG 1.5 Ton 5 Star AC Price: Rs 46590.

LG AC 1.5 Ton 5 Star के स्पेसिफिकेशन

खरीदने का कारण:

कमी:

3. Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC 

कम बिजली पर जबरदस्त कूलिंग पाने के लिए आप इस पैनासोनिक एसी को आज ही अमेजन से ऑनलाइन घर ला सकते हैं। यह एक स्मार्ट इन्वर्टर एसी है, जिसको आप बिजली ना होने पर इन्वर्टर से भी चला सकते हैं। साथ ही इस 1.5 Ton AC 5 Star को ऑपरेट करने के लिए वाई-फाई और वॉइस अस्सिटेंस का फीचर दिया गया है।

यह पैनासोनिक एसी 5 स्टार एसी है जो 7 वन 1 कन्वर्टिबल मोड के साथ आती है, इसका मतलब है इस एसी में आपको प्रीसेट 7 कूलिंग मोड दिए गए हैं, जो 40% से 110 % तक बिजली की खपत करते हैं। हवा में मौजूद पीएम 0.1 कणों को हटाकर धूल मुक्त, स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए यह स्प्लिट एसी पीएम 0.1 फिल्टर से लैस है। Panasonic AC 1.5 Ton 5 Star Price: Rs 44990

4. Panasonic Air Conditioner के स्पेसिफिकेशन

खरीदने का कारण:

कमी:

4. Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split Air Conditioner

इस डाइकिन स्प्लिट एसी की जितनी तारीफ की जाये उतनी ही कम है। 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाले इस एसी को दिन-रात चलाने के बावजूद बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता है। साफ और स्वछ हवा सुनिश्चित करने के लिए इसमें PM 2.5 फ़िल्टर मौजूद है, जो इसको नोएडा, दिल्ली जैसे शहरों के लिए सूटेबल बनाती है।

अभी अमेजन से ऑर्डर करने पर इस Best 5 Star AC In India पर आपको एक साल की वारंटी मिलती है। फ़ास्ट कूलिंग और कम रखरखाव के लिए कॉपर कंडेनसर कॉइल मौजूद है। यह एसी चिलचिलाती गर्मी में भी आपको ठंडा- ठंडा कूल फीलिंग देगा। Daikin Split AC Price: Rs 45490

Daikin 1.5 Ton AC 5 Star के स्पेसिफिकेशन

खरीदने का कारण:

कमी:

Lloyd 1.5 Ton Split AC के स्पेसिफिकेशन

बजट में आने वाले इस एसी की जितनी तारीफ की जाये उतनी ही कम है। एडवांस फीचर्स(5 Star Rating AC) ने इस बेस्ट 5 स्टार एसी को टॉप सेलिंग की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है। प्रीमियम फीचर्स के चलते इस AC 1.5 Ton 5 Star को 4.3 स्टार की रेटिंग दी है। वैरिएबल स्पीड कंप्रेसर के साथ एसी कमरे के तापमान और गर्मी भार के आधार पर आटोमेटिक रूप से बिजली एडजस्ट करती है।

4 वे एयर स्विंग के साथ यह लायड एसी 52°C तापमान पर भी कूलिंग के लिए जाना जाता है। 100 – 300 वोल्टेज रेंज के भीतर स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन करता है। 7 मीटर लंबा एयर थ्रो मीडियम साइज के कमरे के हर कोने को ठंडा करता है। Lloyd 5 Star AC Price: Rs 34990

खरीदने का कारण:

कमी:

ऐसी और जानकारी के लिए जुड़े रहें News Jungal से जुड़े रहें |

Exit mobile version