मैने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि कोई क्रिकेटर पान मसाला का विज्ञापन करेगा। यह घृणित और निराशाजनक है ।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उन क्रिकेटर्स पर कटाक्ष करते हुए घोर निंदा की है जो पान मसाले और उसके जैसे उत्पादों का विज्ञापन करतें हैं, दरसल बीते IPL सीजन में प्रसिद्ध क्रिकेटर्स वीरेंदर सेहवाग़, सुनील गावस्कर और क्रिस गेल कमला पसंद नामक पान मसाला कंपनी के सिल्वर कोटेड इलाइची का विज्ञापन करते हुए पाए गए थे, उनपर शिकंजा कस्ते हुए गौतम गंभीर ने कही बड़ी बातें ।
वर्ल्ड कप विनर गंभीर ने इंटरव्यू में कहा “मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि कोई क्रिकेटर पान मसाले का विज्ञापन करेगा। यह घृणित और निराशाजनक है। इसलिए मैं कहता हूं कि अपने आदर्श सोच-समझकर चुनिए। आप क्या मिसाल कायम कर रहे हैं?”
गंभीर यह भी कहते हैं की चंद करोड़ रुपयों के लिए खिलाड़ियों को अपना ईमान नहीं बेचना चाहिए,“किसी की पहचान उनके नाम से नहीं, बल्कि उनके द्वारा किए गए काम से होती है। करोड़ों बच्चे आपको देख रहे हैं। पैसा इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि आप पान मसाले का विज्ञापन करें। पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं।
गौतम गंभीर का कहना सही भी है भारत में क्रिकेटर्स को लोग आदर्श के रूप में देखते हैं, बहुत से बच्चे उनसे प्रभावित होतें हैं, और उनका ऐसी चीज़ों का समर्थन करना जो की सेहत के लिए हानिकारक है वाक़ई में उदाहरण स्थापित करता है
यह भी पढ़े : जामुन कई बीमारियों के लिए है रामबाण…लेकिन इसके अधिक सेवन से बढ़ सकती हैं ये समस्याएं