Turkish Earthquake में घाना के बड़े फुटबॉलर Christian Atsu की मौत, 12 दिन बाद मलबे से बरामद हुआ शव

Christian Atsu: घाना के फुटबॉलर और न्यूकैसल के पूर्व मिडफील्डर क्रिश्चियन एत्सु (Christian Atsu) की तुर्की भूकंप में मौत हो गई है और उनका शव 12 दिनों के बाद मलबे से बरामद किया गया है।

Christian Atsu: घाना के स्टार फुटबॉलर और न्यूकैसल के पूर्व मिडफील्डर क्रिश्चियन एत्सु (Christian Atsu) की तुर्की भूकंप में मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को एत्सु मैनेजर के हवाले से बताया कि क्रिश्चियन एत्सु का शव तुर्की में उनके आवास के मलबे के नीचे पाया गया है।

तुर्की में मौजूद क्रिश्चियन एत्सु के मैनेजर मूरत उज़ुनमेहमेट ने शनिवार को डीएचए समाचार एजेंसी को बताया कि उनका शव तुर्की के दक्षिणी प्रांत हैटे में मलबे के नीचे पाया गया। उजुन्मेहमेट ने हैटे में संवाददाताओं से कहा, “अत्सु का शव मलबे के नीचे पाया गया। फिलहाल अभी और सामान निकाले जा रहे हैं इस दौरान उनका फोन भी बरामद हुआ है।”

एजेंट नाना सेचेरे बोले- आज सुबह बरामद किया गया था शव

घाना के फुटबॉलर के एजेंट नाना सेचेरे ने ट्वीट कर कहा कि दुख के साथ मुझे सभी शुभचिंतकों के लिए यह घोषणा करनी है कि अत्सु का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया। मेरी गहरी संवेदना उनके परिवार और प्रियजनों के लिए है। इससे पहले 14 फरवरी को भी नाना सेचेरे ने ट्वीट कर कहा था कि भूंकप के 9 दिन हो चुके हैं और क्रिश्चियन एत्सु की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं क्रिश्चियन एत्सु के परिवार के साथ भूकंप स्थल पर ही मौजूद हूं। यहां चारों तरफ मलबा फैला हुआ है। भूकंप पीड़ितों की स्थिति को देखकर दिल दुखी है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में क्रिश्चियन एत्सु हटे के दक्षिणी प्रांत में स्थित एक तुर्की सुपर लिग क्लब हैटेस्पोर में शामिल हुए थे।ॉ

Read also: Mahashivratri 2023: ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *