जमुआ थाना क्षेत्र में गुजरात के कारोबारी से 5 करोड़ की लूट ने गिरिडीह पुलिस की उड़ा दी नींद

 जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो से 5 आदमी उतरे और वाहन का दरवाजा खुलवाया. वाहन की चाबी निकाली इसके बाद उसे तथा जगतसिंह से मारपीट कर दोनों को स्कॉर्पियो पर बैठा लिया. यहां के बाद उनके वाहन को अपराधियों में से एक व्यक्ति चलाने लगा जबकि दोनों का मोबाइल छीनकर स्कॉर्पियो को कच्चे रास्ते में ले गया.

News Jungal Desk: जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो से 5 आदमी उतरे और वाहन का दरवाजा खुलवाया और वाहन की चाबी निकाली इसके बाद उसे तथा जगतसिंह से मारपीट कर दोनों को स्कॉर्पियो पर बैठा लिया है । और यहां के बाद उनके वाहन को अपराधियों में से एक व्यक्ति चलाने लगा जबकि दोनों का मोबाइल छीनकर स्कॉर्पियो को कच्चे रास्ते में ले गया. था ।

 झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में गुजरात के कारोबारी से 5 करोड़ की लूट ने गिरिडीह पुलिस की नींद उड़ा दी है . अपराधियों ने इस घटना को 21 जून की रात को अंजाम दिया था । और मामले की जानकारी घटना के 1 सप्ताह के बाद मिली है इस मामले में गुजरात के पाटन जिला अंतर्गत सांतलपुर निवासी मयूरसिंह जडेजा के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। और इस मामले में पुलिस जांच कर रही है । लेकिन कुछ बोलने से बच रही है ।

जमुआ थाना में कांड संख्या 256/23 धारा 395 भादवी के तहत दर्ज प्राथमिकी में गुजरात निवासी मयूर ने बताया है कि गुजरात में उसका कारोबार है । और एक दिन उसका परिचित गोविंद सिंह सोलंकी मिला और बेहतर काम दिलवाने का भरोसा दिलाया. गोविंद ने उसे गुजरात से दिल्ली फिर दिल्ली से कानपुर जाने को कहा. वह कानपुर पहुंचा तो वहां करण नामक व्यक्ति ने उसे रिसीव किया ।

मिली जानकारी के अनुसार वहां 3 दिन रुकने के बाद गुजरात के ही जगत सिंह जडेजा उर्फ जगत भाई क्रेटा वाहन लेकर आया और उसे उस गाड़ी में बैठकर पटना स्थित डीवाई कंपनी ले आए । और यहां पर बताया कि उक्त गाड़ी से पांच करोड़ रुपए लेकर कोलकाता जाना है. रुपया को गाड़ी के अंदर बने एक बॉक्स में रख दिया और वहां 20 जून की शाम 8-9 बजे के बीच कोलकाता के लिए निकल गया. 21 जून की रात लगभग 1:30 बजे वे लोग जमुआ थाना इलाके के टिकामगहा पहुंचे और यहां पेट्रोल पंप में तेल भरवाया. यहां से अभी आगे बढ़े थे कि बाटी के पास ओवरटेक कर एक स्कॉर्पियो ने उसकी गाड़ी को रुकवाया है ।

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो से 5 आदमी उतरे और वाहन का दरवाजा खुलवाया. वाहन की चाबी निकाली इसके बाद उसे तथा जगतसिंह से मारपीट कर दोनों को स्कॉर्पियो पर बैठा लिया था । यहां के बाद उनके वाहन को अपराधियों में से एक व्यक्ति चलाने लगा जबकि दोनों का मोबाइल छीनकर स्कॉर्पियो को कच्चे रास्ते में ले गया. थोड़ी देर बाद अपराधियों ने उन्हें स्कॉर्पियो से उतार दिया और अपराधी वाहन लेकर चले गए थे । इसके बाद दोनों पैदल ही भटकते भटकते सुबह 5:00 बजे पक्की सड़क पर पहुंचे थे ।

यहां पर एक होटल के पास उन्हें अपना वाहन  दिखा । जब वह अपने साथी के साथ वाहन के पास पहुंचे तो देखा कि गाड़ी के अंदर बना बॉक्स टूटा हुआ है और पांच करोड़ रुपए गायब है. कांड के अनुसंधान का जिम्मा अवर निरीक्षक नितेश कुमार पांडे को दिया गया है। इनके अलावा खोरी महुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार, डीएसपी अनिल कुमार सिंह, सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम व पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी पप्पू कुमार के जिम्मा दिया गया है ।

Read also: उत्तराखंड में भारी बारिश; चमोली में हुए भूस्‍खलन से बद्रीनाथ में NH7 पानी में बहा, यात्री फंसे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *