GmailUpdate : इन्बॉक्स होगा खाली, एक क्लिक में हटाएं पुराने ईमेल!

Gmail ने यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। हर दिन इनबॉक्स में आने वाले बेकार ईमेल अब पुरानी बात हो जाएंगे, (GmailUpdate) क्योंकि जीमेल ने एक शानदार फीचर मैनेज सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से आप एक क्लिक में बेकार ईमेल से छुटकारा पा सकते हैं।

क्या है यह नया फीचर?

आपके इनबॉक्स को साफ-सुथरा रखने के लिए जीमेल का नया ऑप्शन मैनेज सब्सक्रिप्शन पेश किया गया है। (GmailUpdate) इसकी मदद से आप उन सभी मेल सब्सक्रिप्शन को एक जगह देख सकते हैं जिन्हें आपने कभी कहीं क्लिक करके एक्टिवेट किया था। अब हर मेल को खोलकर ‘अनसब्सक्राइब’ सर्च करने की जरूरत नहीं है। बस इस बटन पर क्लिक करें, अपने सभी सब्सक्रिप्शन देखें और जो मेल बेकार लगें उन्हें वहां से अनसब्सक्राइब कर दें।

यह फीचर क्यों जरूरी है?

आजकल हर वेबसाइट और ऐप हमसे हमारी जीमेल आईडी मांगती है। हम ओटीपी या ऑर्डर ट्रैकिंग के लिए अपना ईमेल भी दर्ज करते हैं। फिर हर सुबह हमें अपने इनबॉक्स में 20-25 बेकार ईमेल दिखाई देते हैं, जिसकी वजह से हम जरूरी ईमेल मिस कर देते हैं। जीमेल ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और पूरे एक साल तक इस नए फीचर पर काम किया। अब इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े : MotorolaEdge60Pro : Motorola और CMF के दमदार स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग

कहां मिलेगा ‘मैनेज सब्सक्रिप्शन’ फीचर?

यह फीचर आपको जीमेल ऐप और वेब प्लेटफॉर्म दोनों पर मिलेगा। (GmailUpdate) यह नया ऑप्शन आपको जीमेल इनबॉक्स के लेफ्ट साइड में दिखेगा, जहां प्रमोशन, सोशल और स्पैम जैसे टैब हैं।

इस फीचर की मदद से अब आप तय कर सकते हैं कि कौन सा मेल आपके लिए ज़रूरी है और कौन सा सिर्फ़ जगह घेर रहा है। एक क्लिक में अनावश्यक सब्सक्रिप्शन हटाएँ और अपने जीमेल को तेज़ और केंद्रित बनाएँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top