गोवा : छेड़छाड़ के आरोप में घिरे आईपीएस अधिकारी को डीआईजी के पद से हटाया गया

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आश्वस्त किया है कि आरोपी आईपीएस अधिकारी के खिलाफ ‘सख्त कार्रवाई’ की जाएगी. अधिकारी पर सोमवार की रात राज्य में एक क्लब में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है ।

News jungal desk :- गोवा में तैनात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ए. कोआन को एक क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद से हटा दिया गया है । और  ए. कोआन को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है । और अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दिया।

गोवा के डीजीपी जसपास सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने राज्य सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है । और  गोवा सरकार के अवर सचिव (कार्मिक विभाग) नाथिन अराउजो ने बुधवार शाम को आदेश दिया कि कोआन तत्काल प्रभाव से डीजीपी के समक्ष पेश हों ।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आश्वस्त किया है कि आरोपी आईपीएस अधिकारी के खिलाफ ‘सख्त कार्रवाई’ की जाएगी । अधिकारी पर सोमवार की रात राज्य में एक क्लब में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है ।

विधानसभा में उठा मामला
गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विधायक विजय सरदेसाई की ओर से इस मामले को राज्य विधानसभा में उठाए जाने के बाद सावंत ने बुधवार को सदन में कहा कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अधिकारी का नाम लिए बिना सरदेसाई ने सदन में कहा कि एक महिला ने नाइट क्लब में एक आईपीएस अधिकारी को तब पीटा जब उन्होंने उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी ।

महिलाओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ का पुराना रिकॉर्ड
जीएफपी के विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी का महिलाओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ करने का पुराना रिकॉर्ड रहा है । सरदेसाई ने कहा कि वह घटना का वीडियो भी पेश कर सकते हैं । जिसमें आईपीएस अधिकारी एक क्लब में एक महिला कर्मचारी को ‘अपने पास बैठने’ के लिए कहता नजर आ रहा है । हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कथित घटना कब हुई ।

Read also : मुंबई में म्यूजिक कंपनी के CEO का बंदूक की नोक पर अपहरण, विधायक के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top