News Jungal Media

करोड़ों के घर में रहते हैं क्रिकेट के भगवान सचिन, ऐसी है लाइफस्टाइल

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में क्रिकेट में दिए अपने योगदान के लिए खूब जाने जाते हैं। पूर्व क्रिकेटर का आज जन्मदिन मनाया जा रहा है।

News Jungal Desk: भारत में क्रिकेट को लेकर हमेशा से एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। यही वजह है कि धोनी से लेकर विराट कोहली तक हर क्रिकेटर्स के बारे में जानने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। क्रिकेट के इतिहास में भारत के कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। इन्हीं खिलाड़ियों में एक क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। अपने पूरे करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाने वाले सचिन को क्रिकेट का भगवान माना जाता है। वह भले ही अब इस खेल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में आज भी किसी प्रकार की कमी नहीं आई है। आज भी लोग उनके बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं।

हालांकि, काफी कम लोग ही उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जानते होंगे। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो इस खास मौके पर आज हम आपको बताएंगे सचिन तेंदुलकर की लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में, जिसे शायद ही आपको पता होगा।

अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सचिन

क्रिकेट के प्रति अपने जुनून और मेहनत के दम पर आज सचिन ने जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना सभी के बस की बात नहीं है। सिर्फ 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार एंट्री करने वाले सचिन तेंदुलकर आज अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौजूदा समय में सचिन के पास करीब 1650 करोड़ की कुल संपत्ति है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह विज्ञापनों समेत अन्य तरीकों से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। यही वजह है कि अब सचिन भले ही क्रिकेट पिच पर नजर न आते हों, लेकिन टीवी स्क्रीन पर वह अक्सर दिखाई पड़ते हैं।

100 करोड़ का है आलीशान बंगला

अगर बात करें सचिन तेंदुलकर के घर की, तो पूर्व खिलाड़ी मुंबई के बांद्रा स्थित एक आलीशान घर में रहते हैं। उन्होंने वर्ष 2007 में 39 करोड़ रुपए की कीमत में इस बंगले को खरीदा था। वहीं, बात करें इस बंगले की मौजूदा कीमत की तो, वर्तमान में सचिन तेंदुलकर के घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपयों की बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में 6 से 8 करोड़ रुपए की कीमत वाला एक फ्लैट भी मौजूद है। यही नहीं मुंबई के अलावा केरल में भी मास्टर ब्लास्टर के पास एक घर है, जिसकी कीमत लगभग 78 करोड़ रुपए है।

क्रिकेट के प्रति सचिन का पैशन लोगों ने अक्सर देखा है, लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि मास्टर ब्लास्टर सचिन कारों के भी बेहद शौकीन हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपनी पहली कार के रूप में मारुति 800 खरीदी थी। वहीं, अब उनके कारों के कलेक्शन में कई सारी महंगी और लग्जरी कारे मौजूद हैं। वर्तमान में मास्टर ब्लास्टर के पास फेरारी 360 Moden मौजूद है, बीएमडब्ल्यू i8, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 750Li M स्पोर्ट, निसान GT-R , ऑडी Q7, बीएमडब्ल्यू M6 Gran Coupeऔर बीएमडब्ल्यू M5 30 Jahre जैसी कारें भी मौजूद हैं।

अक्सर करते हैं दान

करोड़ों की संपत्ति के मालिक सचिन तेंदुलकर असल जिंदगी में चैरिटी आदि में भी काफी सारे पैसे खर्च करते हैं। जरूरतमंदों की मदद के लिए वह अक्सर किसी संस्था को जबकि देश पर आई किसी आपदा के दौरान मदद के लिए दान पुण्य करते रहते हैं।

Read also: माफिया अतीक के कार्यालय में मिले खून के निशान, मौके पर पहुंची पुलिस

Exit mobile version