Site icon News Jungal Media

सोना-चांदी हुआ महंगा,जानें आज के गोल्ड-सिल्वर के रेट्स

News Jungal Political Desk : सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार की तुलना में आज यानी 28 मार्च, 2023 की सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है.

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 28 मार्च, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है.सोने की कीमत 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया. वहीं, चांदी का भाव 69 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 58897 रुपये जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 69400 रुपये है.

आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 58661 रुपये तक पहुंच गया हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 53950 रुपये का हो गया है.इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44173 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 34455 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 69400 रुपये की हो गई है.

यह भी पढ़े : कपड़े पर लगा चाय का दाग झट से हटाने का आसान तरीका

Exit mobile version