Govinda: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते हुए जख्मी !

Govinda: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के घुटने में गोली लगी है | यह घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे की है | कहा जा रहा है कि गोविंदा आईसीयू में भर्ती हैं | उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है |

बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा जख्मी हो गए हैं | लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनके घुटने में गोली (Govinda Injured From Bullet) लग गई | वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनके पैर से गोली निकाल ली गई है |

Govinda Injured From Bullet

यह घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे के आसपास की है | गोविंदा फिलहाल आईसीयू में हैं | उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है | अस्पताल की ओर से अभी इस घटना को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है | गोविंदा के परिवार का कहना है कि वे जल्द ही इस बारे में बयान जारी करेंगे |

Govinda Health Update

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे | उनकी पत्नी सुनीता कोलकाता में हैं | गोविंदा अलमारी में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख रहे थे कि तभी गोविंदा के हाथ से रिवॉल्वर नीचे गिर गई और गोली उनके पैर (Govinda shot in leg) में लग गई | डॉक्टर ने अब गोविंदा के पैर से गोली निकाल ली है और उनकी हालत ठीक है | वह अभी अस्पताल में ही हैं |

Govinda Health Update

सिन्हा ने बताया कि गोविंदा ने उन्हें खुद कॉल कर गोली (Govinda Shot Update) लगने की जानकारी दी | गोविंदा की बेटी टीना इस समय अस्पताल में मौजूद है | उन्हें अगले दो दिनों तक अस्पताल में ही ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा | 

Govinda Bullet Injury

इस घटना के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता मुंबई में नहीं थी | अब सुनीता मुंबई पहुंचने वाली हैं | उन्हें गोविंदा की मौजूदा हालत से वाकिफ करा दिया गया है | 

Govinda

इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी बताया था कि गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली (govinda news in hindi) चल गई थी, जो उनके पैर में जा लगी | गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे | गोली उनके घुटनों के पास लगी | गोविंदा का इलाज मुंबई के Criti Care अस्पताल में चल रहा है |

बता दें कि कॉमेडी फिल्मों और डांस स्टाइल के लिए लोकप्रिय कलाकार गोविंदा इस साल मार्च में ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए थे |

Read More : Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top