gst latest notifications

GST :2000 से कम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर ढीली होगी जेब !भरना होगा GST

GST : सोमवार को जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और इनमें एक 2000 रुपये से कम मूल्य के पेमेंट पर 18% टैक्स लगाना भी शामिल है, जिस पर कोई फाइनल फैसला नहीं लिया जा सका है |

जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में हो रही है |

GST

इस बीच सबसे अधिक चर्चा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपये तक के छोटे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बिलडेस्क और सीसीएवेन्यू जैसे भुगतान एग्रीगेटर्स (Payment Aggregators) पर 18 % (gst tax slabs 2024) जीएसटी लगाए जाने को लेकर होने वाले ऐलान पर नजर थी | लेकिन इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है और इस मामले को फिलहाल फिटमेंट कमेटी के पास भेज दिया गया है | 

फिटमेंट कमेटी के पाले में पहुंची गेंद (GST Council Meeting 2024)

जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल हुए उत्तराखंड के वित्त मंत्री (Uttarakhand FM) प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 54 वीं जीएसटी मीटिंग में small ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस (gst latest notifications) पर18% जीएसटी लगाए जाने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सका है |

GST Council Meeting 2024

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 2,000 रुपये से कम के ट्रांजैक्शन से होने वाली आय पर पेमेंट एग्रीगेटर्स पर टैक्स लगाने पर चर्चा की गई, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका, जिसके बाद इस मुद्दे को फिटमेंट कमेटी के पास भेज दिया गया है, अब कमेटी इस मुद्दे को लेकर गहन विचार के बाद काउंसिल को रिपोर्ट सौंपेगी |

दरअसल, 2000 रुपये से कम मूल्य के ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस पर जीएसटी लगाने के प्रस्ताव में ये तर्क दिया गया था कि पेमेंट्स एग्रीगेटर ट्रांजैक्शंस के लिए मध्यस्थ के रूप में काम करते हैं और इसलिए उन्हें बैंकों के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए |

मतलब फिटमेंट पैनल इन पर जीएसटी लगाने के पक्ष में है | बता दें कि फिलहाल, पेमेंट्स एग्रीगेटर्स को 2,000 रुपये से कम की राशि के लेन-देन पर जीएसटी से छूट दी गई है |

read more :  Telegram Ban in India :टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ़्तारी के बाद क्या भारत में बंद हो सकता है telegram ?

80% पेमेंट्स 2000 रुपये से कम (GST News 2024)

भारत में कुल डिजिटल पेमेंट्स में से 80 फीसदी से ज्यादा ट्रांजैक्शंस न 2,000 रुपये से कम मूल्य के होते हैं | 2016 में की गई नोटबंदी (Demonetisation) के दौरान सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, पेमेंट्स एग्रीगेटर्स को इन लेनदेन पर व्यापारियों को दी जाने वाली सेवाओं पर टैक्स लगाने से रोका गया था |

एग्रीगेटर अभी व्यापारियों से प्रति ट्रांजैक्शन में 0.5% से 2% तक शुल्क वसूलते हैं | ऐसे में अगर इन छोटे पेमेंट्स पर GST लागू होता है, तो फिर इसके बाद पेमेंट्स एग्रीगेटर्स इस अतिरिक्त लागत को व्यापारियों पर डाल सकते हैं |

GST News 2024

यहां बता दें कि अब फिटमेंट कमेटी छोटे ट्रांजैक्शंस पर 18 फीसदी जीएसटी (gst council meeting 2024 update) के मामले में संभावित प्रभावों का विश्लेषण करेगी और काउंसिल के विचार के लिए सिफारिशों के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी |

अगर इसके बाद ये जीएसटी लागू करने का फैसला लिया जाता है, तो फिर यूपीआई के जरिए पेमेंट करने वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा | ये अतिरिक्त रकम सिर्फ डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) व नेट बैंकिंग द्वारा किए गए पेमेंट पर ही देनी होगी |

read more : SEBI Ban Anil Ambani:SEBI ने Anil Ambani पर किया बड़ा एक्शन, 25 करोड़ जुर्मना लगाकर 5 साल के लिए मार्किट से बैन

‘आप’ ने किया था प्रस्ताव के विरोध का ऐलान (GST Council Meet) 

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने जीएसटी काउंसिल की बैठक से ठीक पहले रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि AAP जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान दो प्रस्तावों का विरोध करेगी |

GST Council meetin agenda

इनमें से एक शिक्षण संस्थानों को मिलने वाले रिसर्च ग्रांट पर लगने वाले जीएसटी है और दूसरा 2000 रुपये से कम के के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (GST Council meeting agenda) पर जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है |

read more : NBCC Share Price :बोनस शेयर का ऐलान के बाद राकेट बना NBCC का शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *