कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई जाने माने अतिथि गणों ने भाग लिया और पैथोलॉजी के अंतर्गत आने वाली बायोप्सी सैंपल की ग्रॉसिंग विधि पर चर्चा की।
रिपोर्ट- जगदीप अवस्थी
News Jungal Desk: पैथोलाजी विभाग के सेमिनार हाल में एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर कफील अख्तर (आचार्य जे एन मेडिकल कालेज ए एन यू) से उपस्थित रहे। उन्होंने पैथोलाजी के अंतर्गत आने वाली बायोप्सी सैंपल की ग्रॉसिंग विधि पर व्याख्यान दिया। बायोप्सी सैंपल की ग्रॉसिंग एक महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया है जिस पर किसी भी ट्यूमर की स्टेजिंग निर्भर करती है। जो बाद में मरीज के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
गेस्ट लेक्चर में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला उपस्थित रहे एवं पैथोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह, के जी एम यू लखनऊ के पैथोलॉजी विभाग के आचार्य डॉक्टर सुरेश बाबू एवं डॉक्टर लूबना खान, आचार्य नीलिमा वर्मा, डॉक्टर योगेंद्र नरायन, डॉक्टर चयनिका काला, डॉक्टर सुनीता, डाक्टर स्वपनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे.
Read also: जयशंकर ने दिया दुनिया को सख्त संदेश, ‘भारत की हमेशा अनदेखी की गई, लेकिन आज..’