Gurucharan Singh Found: गुरुचरण सिंह 25 दिन बाद लौटे घर, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी ने बताया आखिर कहां गायब थे इतने दिन

Gurucharan Singh Found : गुरुचरण सिंह 25 दिन बाद लौटे घर, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी (gurucharan singh alive) ने बताया आखिर वे कहां गायब थे |

गुरचरण सिंह मिसिंग केस

कई दिनों तक गायब रहने के बाद अभिनेता सोडी (Gurucharan singh news) आज खुद ही वापस घर लौट आए हैं। परिवारजनों ने दिल्ली में उनकी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवाई थी। वापस लौटने पर सोढ़ी से पुलिस ने पूछताछ की।

सांसारिक जीवन त्याग चुके थे सोडी (Actor Gurucharan Singh, missing for 25 days, returns home) :

Gurucharan Singh Found: दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था और सोडी की तलाश (Gurucharan Singh missing case ) के लिए जांच चल रही थी। पुलिस के मुताबिक गुरुचरण ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि सोडी अपना सांसारिक जीवन छोड़ चुके हैं और धार्मिक यात्रा पर हैं। पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वह अमृतसर और लुधियाना जैसे कई शहरों में गुरुद्वारों में रुके थे, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उसे घर लौट जाना चाहिए।

roshan sodhi found

22 अप्रैल को अभिनेता को दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। हालांकि, वह फ्लाइट में नहीं चढ़े और लापता हो गए। उनका फोन नंबर 24 अप्रैल तक सक्रिय था, जिसके जरिए कई लेनदेन किए गए थे, जैसा कि पुलिस जांच से पता चला है। जिस दिन वह लापता हुए, उस दिन के सीसीटीवी फुटेज में सोडी को अपनी पीठ पर एक बैग लेकर चलते हुए देखा गया है।

पुलिस ने जाँच में बताया की सोडी की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी (Had Left Wordly Life”: ‘Taarak Mehta’ Actor Who Went Missing Returns Home)

उनके पिता हरजीत सिंह (Gurucharan Singh Family) ने 26 अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान, एक पुलिस अधिकारी ने कहा की गुरुचरण की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, क्योंकि उन पर कई ऋण और बकाया थे |

Sodhi family

बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, सोडी का अंतिम स्थान दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी में पता चला था, जहां वह आईजीआई हवाई अड्डे के पास से किराए पर लिए गए ई-रिक्शा में पहुंचे थे |

Read also: Gurucharan Singh News : Taarak Mehta के सोढ़ी ने क्यों छोड़ी मुंबई की फ्लाइट, 7 दिन से हैं लापता… CCTV फुटेज से उलझी ‘किडनैपिंग’ की गुत्थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *