News Jungal Media

ज्ञानवापी केस : ASI टीम ने कोर्ट में जिला जज को सौंपेगें रिपोर्ट

ज्ञानवापी मस्जिद में 100 से अधिक दिन तक सर्वे चला है. वजूखाने को छोड़कर सम्पूर्ण परिसर का सर्वे किया गया है.चार टीमों ने गुम्बदों व तहखाने समेत परिसर का सर्वे किया.

वाराणसी के ज्ञानवापी केस में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है. बता दें कि एएसआई टीम आज कोर्ट में जिला जज को रिपोर्ट सौंपेगी.अपनी सर्वे स्टडी रिपोर्ट जिला जज की अदालत में देगी.सर्वे रिपोर्ट से ज्ञानवापी मस्जिद की सच्चाई सामने आएगी.

ज्ञानवापी का सर्वे 100 दिन तक चला वजूखाने को छोड़कर सम्पूर्ण परिसर का सर्वे किया गया है । चार गुम्बदों व तहखाने समेत परिसर का सर्वे किया गया है ।

इसके अलावा जीपीआर के साथ थ्री डी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है । एएसआई की टीम ने 250 सामग्री जुटाई गई है ।

Exit mobile version