Hardik Pandya ‘Divorce’ : हार्दिक और नताशा के रिश्ते में पड़ी दरार,अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम से हटाया सरनेम…

Hardik Pandya ‘Divorce‘ : हार्दिक और नताशा के रिश्ते में पड़ी दरार,अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम से हटाया सरनेम… : स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya News) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच अब कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

Hardik Natasha Divorce News

ऐसा आनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्युकी अभिनेत्री ने अपने instagram से अपना सरनेम हटा दिया है जिसके बाद से ये कयास लगाये जा रहे है की अब उनके और उनके जीवनसाथी स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya and Natasa latest News) के बीच कुच्छ तनाव है जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया

Hardik Pandya Natasa Stankovic to Get Divorce?

मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Natasha Divorce News) इन दिनों परेशान चल रहे है एक तरफ तो पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए उनकी टीम फाइनल से बाहर हो गयी दूसरी तरफ हार्दिक पर्सनल लाइफ में भी उतार चढ़ाव आ रहे है खबर आ रही है कि स्टार ऑलराउंडर और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Hardik Pandya-Natasha Divorce News

दरअसल, फिल्म अभिनेत्री और हार्दिक की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सरनेम हटा दिया है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं रहा।

नताशा ने डिलीट की तस्वीरें (Hardik Pandya Divorce) :


Hardik Pandya ‘Divorce’: इसके अलावा अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic)ने अपने सोशल मीडिया से अपने पति हार्दिक के साथ ही सभी तस्वीरें डिलीट कर दी है । आपको बता दें की हार्दिक -नताशा साल 2020 में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और उसी साल नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।

 Hardik Pandya 'Divorce'

दोनों के अलग होने के कयास इस बात से भी लगाए जा रहे हैं कि चार मार्च को नताशा का जन्मदिन था। इस दौरान हार्दिक (Hardik Himanshu Pandya) की तरफ से कोई पोस्ट नहीं किया गया था। वहीं, फिल्म अभिनेत्री ने भी अपने प[टी के साथ की जीतनी फोटो सोशल मीडिया में डाली थी वो सब हटा दी है सिवाय उनके जिनमें उनके साथ उनका बेटा अगस्त्य मौजूद है |

कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी (Hardik Pandya & Natasa confirm divorce?)

नताशा से पहले हार्दिक का नाम कई मॉडल और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था। हालांकि, हार्दिक ने इन सभी का खंडन किया था। इसके बाद एक नाइट क्लब में हार्दिक की मुलाकात नताशा स्टैनकोविच (Hardik Pandya-Natasa Stankovic) से हुई। नताशा तब नहीं जानती थीं कि हार्दिक क्रिकेटर हैं।

हार्दिक (Hardik Pandya Divorce Rumors) ने खुद इस कहानी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था- नताशा को कोई अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं। हमने एक-दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे करीब आए। जहां हम मिले थे वहां उसने मुझे हैट में देखा था।

Hardik Natasa divorce confirmed

हार्दिक ने खुद इस बात का खुलासा किया है की- मैं रात के करीब 1 बजे हैट पहनकर, गले में चेन और हाथ में घड़ी पहनकर बैठा हुआ था। नताशा को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था की मैं (Hardik Pandya – Cricket Player India) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलता हूँ, उसे लगा की कोई रैंडम इंसान बैठा हुआ है , इसी दौरान हमारी बातचीत शुरू हुई थी। फिर हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। हार्दिक और स्टैनकोविक कई पार्टियों में भी साथ दिखने लगे।

हालांकि, 2020 से पहले दोनों ने कभी एक दूसरे से खुलकर अपने रिश्ते का इजहार नहीं किया। जिसके बाद हार्दिक (Hardik Pandya) को ये अहसास होने लगा की नताशा ही वह लड़की है जिसके साथ वह अपनी आगे की पूरी जिन्दगी आसानी से और खुशी खुशी बिता सकते है , और फिर इन दोनों ने एक दुसरे से शादी करने का फैसला ले लिया |

2020 में की शादी (Are Hardik Pandya-Natasa Stankovic Really Divorcing?) :

इसके बाद हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलाया। एक साल के अंदर ही हार्दिक ने रिश्ते पर मुहर लगा दी। हालांकि,हार्दिक- नताशा के माता-पिता को मालूम नहीं था कि वह सगाई करने वाले हैं। 2020 में इंस्टाग्राम पोस्ट से दोनों के सगाई के बारे में पता चला।

इसके बाद हार्दिक ने एक निजी कार्यक्रम में नताशा के साथ शादी कर ली। 2020 के जुलाई में ही हार्दिक ने बताया कि वह पिता बनने वाले हैं।

Read also: नहीं रहे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल (Duplicate Amitabh Bachchan) फिरोज खान!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top