68 साल में हरीश साल्वे ने रचाई तीसरी शादी,अंबानी सहित कई करीबी दोस्त हुए शामिल

पूर्व सॉलिसिटर जनरल और वकील हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में तीसरी बार शादी की है . हरीश साल्वे की शादी में नीता अंबानी, ललित मोदी समेत परिवार के कई करीबी लोग और दोस्त मौजूद रहे ।

News jungal desk :– देश के पूर्व साॅलीसीटर जनरल और वकील हरीस साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी शादी की है । आपको बता दें कि इससे पहले हरीस साल्वे ने 2020 में दूसरी शादी रचाई थी । वन नेशन वन इलेक्शन पार्टी के सदस्य भी है । हरीश साल्वे ने हाल ही में ट्रिना के साथ शादी की.इससे पहले उन्होंने मीनाक्षी और कौरोलिन ब्रॉसर्ड से शादी रचाई थी ।

खास बात यह है कि हरीस साल्वे Haris Salve का शादी में नीता अंबानी, ललित मोदी समेत परिवार के कई करीबी लोग और दोस्त मौजूद रहे है. साल्वे ने 1 नवंबर 1999 से लेकर 3 दिसंबर साल 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में काम किया था.

हरीश साल्वे वो वकील है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में जाकर भारत की ओर से पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का बचाव करने के लिए सिर्फ एक रुपए की फीस ली थी.

यह भी पढ़े : ब्लड प्रेशर की गंभीर बिमारियों से कैसे करें बचाव ? जानिए कुछ प्राकृतिक नुस्खे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top