Site icon News Jungal Media

हरियाणा : बस और क्रूजर की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत, 25 घायल

हादसे में 25 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि भिवानी रोड़ पर बीबीपुर गांव के पास यह हादसा हुआ है

NEWS JUNGAL DESK :- हरियाणा के जींद जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक बस और क्रूजर में आमने सामने की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई है । हादसे में 25 लोग घायल हैं । और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है ।  बताया जा रहा है कि भिवानी रोड़ पर बीबीपुर गांव के पास यह हादसा हुआ है ।

हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर भी हादसे में घायल हुए हैं और उनके सिर पर चोट लगी है । और उन्होंने बताया कि क्रूजर गाड़ी एक कार को ओवरटेक कर रही थी । और इसी दौरान यह बस से आ भिड़ी है । उन्होंने बताया कि बस में 15-20 सवारियां थी, जबकि क्रूजर में भी 10 कर लोग सवार थे । क्रूजर के ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ है ।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद छह एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी ।और भिवानी रोडवेज की यह बस है.घटना में क्रूजर के परखच्चे उड़ गए और शव गाड़ी के अंदर ही फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. घायलों का जींद सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. क्रूजर में सवार लोगों की मौत हुई है. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं ।

यह भी पढ़े :- सोनीपत: सुबह-सुबह धान के खेतों में पहुंचे राहुल गांधी, ट्रैक्टर से जुताई कर मजदूरों के साथ की रोपाई

Exit mobile version