Haryana Election 2024: “हरियाणा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी की चौथी सूची – 21 नए चेहरे, देखिए किसे मिला टिकट?”

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है बताया जा रहा है की आप ने 21 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। जिस सूची में आप आदमी पार्टी ने कुल 21 उम्मीदवारों की टिकट दिया है

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। चौथी सूची में कुल 21 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से पहली सूची में 20 प्रत्याशी, दूसरी में नौ और तीसरी में 11 उम्मीदवारों का एलान किया था। वहीं, चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को टिकट देने के बाद आप के कुल प्रत्याशियों की संख्या 61 हो गई है। 12 सिंतबर प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख है। इससे पहले आप को अब 29 और उम्मीदवारों का एलान करना है। 

आप आदमी पार्टी की तरफ से अंबाला कैंट सीट से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गनौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला, बरोदा से संदीप मलिक, जुलाना से कविता दलाल, सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कलांवली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता को टिकट दिया गया है।

Read also: मानसून के मौसम में बिमारियों से बचना है तो रोज पिये तुलसी की चाय !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top