Site icon News Jungal Media

Health Tips: भुट्टे ही नही रेशे भी स्वास्थ के लिए वरदान हैं, जानकर रह जायेंगे हैरान !

भुट्टे के रेशे में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसकोे लोग कूड़ा समझकर फेंक देते हैं लेकिन जब आप इसके फायदों के बारे में जानेंगे आप रह जायेंगे हैरान । 

News jungal desk :– भुट्टा खाना शायद ही किसी को न पसंद हो। बरसात के मौसम में भारत में भुट्टे चारो तरफ इसके ठेले देखने को मिल जाते जो यह बताते हैं की भारत में इसकी कितनी लोकप्रियता हैं। मक्के के दाने से बना पॉप कॉर्न भी सिनेमा घरों में जाने वाले लोगों की खास पसंद हैं। लम्बे अर्से से ये ट्रेंड चला आ रहा हैं कि सिनेमा देखते वक्त लोग पॉपकॉर्न खाना पसंद करते हैं। बैसे ही मक्के corn के सीजन में भुट्टे का भी चलन रहता हैं।लेकिन भुट्टे के ऊपर लगा छिलका या उसमें लगे रेशमी बाल जैसे रेशे बहुत ही फायदेंंमंद होते हैं ।इससे कई प्रकार की बीमारियों को दूर किया जाता है । आइये जानते है भुट्टों के रेशे के फायदें ।

भुट्टे के रेशों के फायदे

यह भी पढे : केएमपी एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, पति की अस्थियां हरिद्वार प्रवाहित करने जा रही पत्नी की मौत, 11 घायल

Exit mobile version