Site icon News Jungal Media

Helth tips : जीभ के रंग से पता चलेगी आपको कौन सी बीमारी है ?

हम अपनी जीभ से रंग से आपनी हेल्थ का अंदाजा लगा सकते हैं। क्योंकि जीभ का रंग और उस पर जमी परत आपको कौन सी बीमारी है, इसकी जानकारी दें.

हम अपनी जीभ के कलर से पता लगा सकते है स्वास्थ कैसा है .क्योंकि जीभ में जमी परत से पता चल जाता है कि किसको कौन सी बीमारी है । और हम आज हम आपको बताएंगे आपको की आप की जीभ  के रंग कौन सी बीमारियों को इंगित करते है। जिसको जानकर आप खुद को स्वस्थ रख सकते हो।

एक स्वस्थ मनुष्य़ इंसान के जीभ का कलर हमेशा गुलाबी रहता है ।

2-जीभ में पीलापन हमेशा बुखार या पेट से जुड़ी समस्या को बताता है ।

3-अगर जीभ का रंग सफेद है तो ये फंगल इन्फेक्शन का देश देती है

बैक्टीरिया आदि के जमाव से जीभ काली पड़ जाती है ।

सामान्य से अधिक समतल जीभ आयरन ,फोलिक एसिड विटामिन की कमीं को बताती है ।

यह भी पढ़े : अनार का जूस पीने के कई फायदे,इस तरीके से करें !

Exit mobile version