शराब घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, 26 अप्रैल को होगा फैसला

ED के मामले में दिल्ली की विशेष अदालत में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। 26 अप्रैल को कोर्ट की तरफ से फैसला सुनाया जाएगा।

News Jungal Desk: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के ईडी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली की विशेष अदालत में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। अब 26 अप्रैल को शाम 4 बजे कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आबकारी नीति घोटाले से जुड़े ईडी के मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई जारी थी। इस दौरान सिसोदिया की ओर से पेश हुए वकील ने कहा ईडी का काम यह बताना नहीं है कि मंत्रियों के समूह और कैबिनट की मीटिंग में क्या हुआ। ईडी का काम यह बताना होना चहिये कि अगर कोई अपराध हुआ है तो उससे किन लोगों को फायदा हुआ।

मनीष सिसोदिया के वकील दयन कृष्णन ने कहा कि महज अनुमानों के आधार पर सिसोदिया को हिरासत में नहीं रखा जा सकता है। सिसोदिया के विरूद्ध मनी लांड्रिंग का कोई केस नहीं बनता है। बता दें कि ईडी के मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है। इससे पहले सीबीआई के मामले में विशेष अदालत ने 31 मार्च को जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

Read also: अलर्ट: आपकी ये 4 आदतें आपके हार्ट को पहुंचा रही हैं नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *