News Jungal Media

CBI-ED के दुरूपयोग को लेकर विपक्षी दलों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कल

विपक्षी दलों द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। CJI डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच इस याचिका पर कल सुनवाई करेगी।

News Jungal desk: केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा। CJI डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच 14 विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई करेगी।

बता दें कि विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी और जमानत की कार्यवाही के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने हेतु एजेंसियों को निर्देश देने के लिए कहा है।

बदले की भावना के तहत कार्रवाई आरोप

बता दें कि सीबीआई और ईडी की कार्रवाई के चलते कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। कांग्रेस, आप, राजद समेत कई पार्टियों का कहना है कि केंद्र सरकार इन एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टियों पर बदले की भावना के तहत कार्रवाई कर रही है।

Read also: BHU में देर रात अज्ञात छात्रों ने जमकर किया हंगामा, दर्जनों बाइक में की तोड़-फोड़

Exit mobile version