कानपुर: बीएसएस एजुकेशन सेंटर, टिकरा में योग और ध्यान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘संजीवनी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों ने छात्र-छात्राओं की माताओं को तनावमुक्त करने और ध्यान की विधि के बारे में जानकारी दी।
शिक्षाविद और स्कूल कनेक्ट उत्तर प्रदेश की समन्वयक अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि हार्टफुलनेस एक लाभ निरपेक्ष आध्यात्मिक संस्था है, जो ध्यान के माध्यम से लोगों को हृदय आधारित जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। यह संस्था 165 देशों में कार्यरत है। अंजू ने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब उनका मन और शरीर शांत हो।
प्रशिक्षक अनीता निगम ने माताओं को ध्यान का अनुभव कराया, जिससे उन्होंने मानसिक शांति का एहसास किया। इस अवसर पर डायरेक्टर राखी वाजपेयी ने कहा कि माताओं को जागरूक किए बिना बच्चों में सकारात्मक परिवर्तन लाना संभव नहीं है। उन्होंने हार्टफुलनेस टीम का धन्यवाद करते हुए उन्हें मोमेंटो भेंट किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और माताएं भी उपस्थित रहीं।