वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो चुकी है.
News Jungal Desk :– उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दूसरे जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं । और उमस और हीटवेव ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है । आलम यह है कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा है । लखनऊ मौसम केंद्र ने भी बुधवार तक हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है । लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है ।
न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो चुकी है । लखनऊ शहर का न्यूनतम तापमान इन दिनों 28 डिग्री सेल्सियस तक है । और उन्होंने बताया कि फिलहाल बुधवार तक हालात इसी तरह बने रहेंगे । बुधवार के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट होगी जिससे लोगों को इस भीषण और चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी ।
उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाओं ने बढ़ाई दिक्कत
मोहम्मद दानिश ने बताया कि इन दिनों जो हीटवेव चल रही है यह उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाएं हैं । इसकी वजह से लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है और तापमान में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी इसी की वजह से हो रही है । और बुधवार के बाद इन हवाओं की रफ्तार में कमी आएगी जिससे तापमान में गिरावट आएगी ।
झांसी रहेगा सबसे गर्म जिला
मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश का झांसी जिला सोमवार को सबसे गर्म जिला रहेगा । और यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है, जबकि अयोध्या, गाजीपुर, बस्ती, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही मेरठ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा ।
Read also : नोएडा फिल्म सिटी एक्सीडेंट : रैम्प पर कैटवॉक कर रही थी मॉडल, तभी ऊपर आ गिरा लाइटिंग पोल परिवार ने दर्ज कराई FIR