Pilibhit: ट्रक और कंटेनर की हुई आमने सामने से जोरदार भिड़ंत, करीब 6 किमी लम्बा लगा जाम…

पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित गढ़ावन चौकी के समीप रविवार सुबह करीब 4:00 बजे ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने से जोरदार भिड़त हो गई।

News jungal desk: पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित गढ़ावन चौकी के समीप रविवार सुबह करीब 4:00 बजे ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने से जोरदार भिड़त हो गई। आपको बता दे कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद करीब 6 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग गया था। जिसके बाद पांच घंटे बाद जाम खुल सका। इससे जाम में फसे यात्री परेशान हो गए। 

कंटेनर चालक आदेश अवस्थी ने बताया कि वह लखनऊ से गेहूं भरकर किच्छा जा रहा था। बजरी लदा ट्रक पीलीभीत से पूरनपुर की तरफ जा रहा था। हाईवे पर गढावन चौकी के निकट ट्रक कंटेनर से टकरा गया। ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद दोनों साइड में लगभग छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे का कारण ट्रक चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाया। 

Read also: भ्रमण पर आया था यूपी के स्कूल के 60 बच्चों का ग्रुप, पानी में डूबा किशोर, जांच में जुटी पुलिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *