News Jungal Media

कानपुर में आज से शुरू होगी भारी बरसात मिलेगी उमस से राहत…

 KANPUR में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया है। तो वह आम लोगों को उमस ने बेहाल कर रखा है। WEDNESDAY से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

 News jungal desk:– कानपुर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया है। तो वह आम लोगों को उमस ने बेहाल कर रखा है। वही अगर मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) की मानें तो तीन से चार दिन मौसम ऐसा ही रहेगा पर वही Wednesday से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

CSA के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने UP के मौसम को लेकर बताया कि मानसूनी बादल शृंखला का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी हुई है। साथ ही जम्मू-कश्मीर में चक्रवात है। इसका असर मौसम पर दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि हवाओं में आ रही नमी का असर UP व KANPUR के मौसम पर पड़ेगा। जिसके चलते भारी बारिश होने की संभावना है और जल्द ही लोगों को उमस से भी राहत मिलेगी।

इस साथ ही अगले 5 दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 5 से 9 अगस्त 2023 के मध्य मेघ गर्जना एवं बज्रपात के साथ स्थानीय स्तर पर बारिश होने की संभावना है।

Read also: सनी देओल की फ़िल्म Gadar 2 की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही टूटे रिकॉर्ड रिलीज़ से पहले ही बम्पर कमाई

Exit mobile version