Site icon News Jungal Media

Kanpur मे भारी बारिश का कहर CSA ने जारी अलर्ट , जानें- कैसा रहेगा आज का मौसम

CSA ने अलर्ट जारी करते हुए अगले पाँच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना भी जताई है

News Jungal Desk:– कानपुर में पिछले 10 दिनों से गर्मी व उमस से बेहाल लोगों को देर रात हुई भारी बारिश से थोड़ी सी राहत मिल गई है। जिसके चलते मौसम खुशनुमा हो गया है। CSA ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 5 दिनों तक रुक-रुक कर भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है। Friday देर रात को भीषण उमस और गर्मी के बीच Kanpur सह‍ित कई ज‍िलों में झमाझम बार‍िश ने काफी राहत दी है। मौसम व‍िभाग ने प्रदेश के पूर्वी ह‍िस्‍से में झमाझम बार‍िश के साथ ब‍िजली ग‍िरने की भी चेतावनी भी जारी की है। इस साथ ही कानपुर (Kanpur) में हुई बारिश ने जहां Kanpur के मौसम को सुहाना कर दिया है तो वही तापमान में भी दो ड‍िग्री की ग‍िरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

CSA मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं। दिनाँक 19-23 august , 2023 के मध्य तेज हवाओं एवं मेघ गर्जना के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश (Rain) की कोई संभावना है।

Read also: बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा कर्रही इलाके में छात्र के साथ 45 हजार रुपए की टप्पेबाजी तमंचा लगाकर लेकर रुपए

Exit mobile version